35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

श्रवणी मेला. सुलतानगंज स्टेशन पर डीआरएम ने की बैठक, तैयारी का लिया जायजा चलेगी मेला स्पेशल चार ट्रेनें, सुरक्षा होगी पुख्ता सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 10 जुलाई से शुरू होने वाला है. देश-विदेश से आनेवाले कांवरियों के लिए सुलतानगंज स्टेशन पर बेहतर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. मालदा मंडल के डीआरएम सुनील कुमार सरदार […]

श्रवणी मेला. सुलतानगंज स्टेशन पर डीआरएम ने की बैठक, तैयारी का लिया जायजा

चलेगी मेला स्पेशल चार ट्रेनें, सुरक्षा होगी पुख्ता
सुलतानगंज : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 10 जुलाई से शुरू होने वाला है. देश-विदेश से आनेवाले कांवरियों के लिए सुलतानगंज स्टेशन पर बेहतर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. मालदा मंडल के डीआरएम सुनील कुमार सरदार सोमवार को सुलतानगंज स्टेशन पर अति विशिष्ट कक्ष में रेल अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली व कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक के बाद डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण में साथ चल रहे अधिकारियों को कई निर्देश दिये. गंदगी हर हाल में नहीं रहने देने व रोशनी का बेहतर इंतजाम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान चोर-उचक्कों पर पूरी नजर रहेगी. जीआरपी, आरपीएफ के अतिरिक्त पुलिस जवान की तैनाती होगी. प्लेटफॉर्म पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे.
जहां कांवरियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी. 24 घंटे पूछताछ व ट्रेन की सूचना प्रसारित किया जायेगा. शीतल पेयजल मशीन से कांवरिया को पेयजल मिलेगा. फूड प्लाजा में गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया. दो अतिरिक्त वाटर वेंडिंग मशीन लगाने का निर्देश दिया. कांवरिया सुविधा को लेकर सारा कार्य समय पूर्व कर लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया.डीआरएम ने बताया कि इस वर्ष भी कांवरियों को मालदा मंडल से सारी सुविधाएं दी जायेगी. पेयजल, शौचालय, रोशनी, साफ- सफाई की व्यापक व्यवस्था रहेगी. नहीं रूकने वाली सभी ट्रेनें सुलतानगंज में रुकेगी. चार स्पेशल ट्रेन चलेगी. 16 सीसीटीवी कैमरे स्टेशन पर लगाये जायेंगे. क्षमता बढ़ाने सहित बाहरी डिसप्ले लगा कर यात्री को सुविधा प्रदान की जायेगी. सुरक्षा का व्यापक इंतजाम होगा. प्लेटफाॅर्म पर शेड के विस्तार व नया शेड निर्माण का निर्देश दिया. मौके पर एइएन हेमंत कुमार, स्टेशन प्रबंधक इंदु कुमार, कमांडेंट आरके सिंह व मालदा मंडल के अधिकारी उपस्थित थे.
पुरानी जर्जर जलमीनार की मरम्मत शीघ्र
वर्षों से रेलवे का नवनिर्मित जलमीनार शोभा की वस्तु बनी हुई है, लेकिन पुराने जर्जर जलमीनार से ही जलापूर्ति की जा रही है. पानी का रिसाव उससे होता है. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को डीआरएम ने संज्ञान लेते हुए अधिकारी को जल्द मरम्मत का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें