संकट. शनिवार की देर रात हुई बारिश से शहर के मोहल्लों व सड़कों पर फैला पानी
Advertisement
जलजमाव व कीचड़ से चलना दूभर
संकट. शनिवार की देर रात हुई बारिश से शहर के मोहल्लों व सड़कों पर फैला पानी भागलपुर : बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने से शहर के निचले इलाके से लेकर वीआइपी मोहल्लों में जलजमाव हो गया. कई जगह तो घर से निकलना मुश्किल हो […]
भागलपुर : बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने से शहर के निचले इलाके से लेकर वीआइपी मोहल्लों में जलजमाव हो गया. कई जगह तो घर से निकलना मुश्किल हो गया. नाले का पानी सड़कों पर बहा. बाजार क्षेत्र में भी कई जगह पानी-पानी दुकान के अंदर चला गया. कई दुकानों का सामान खराब हो गया.
जगह-जगह फैला कूड़ा-कचरा
भोलानाथ पुल के अलावा बाजार क्षेत्र में हड़ियापट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में जल जमाव की समस्या हुई. यहां पर आये ग्राहकों को दिक्कत हुई. सूता पट्टी में दुकानों में पानी घुस गया. नाथनगर क्षेत्र के गढ़ कछारी, पीपरपांती में पूरा सड़क कीचड़मय हो गया.
आदमपुर चौक पर जर्जर सड़क पर पानी जमने से फैला कूड़ा-कचरा बजबजाने लगा. पांचू जर्राह लेन, साकम, महेशपुर महादलित टोला,
भीखनपुर क्षेत्र के आनंदबाग में जल जमाव की समस्या इतनी बढ़ी कि क्षेत्र थोड़ी देर के लिए टापू बन गया. घंटों बाद लोगों के प्रयास से यहां पानी निकला. साकम के कन्हैया मंडल ने बताया यहां की यह समस्या स्थायी हो गयी है. लोग घर छोड़ने की तैयारी करने लगे हैं. सिकंदरपुर क्षेत्र के आशुतोष कुमार ने बताया कि बारिश के दिनों में गुड़हट्टा चौक से शीतला स्थान चौक तक नाला ठीक नहीं कराने के कारण सड़क पर पानी बहता है. सूतापट्टी संतोष केडिया एवं विनोद जैन बताते हैं कि यहां पर वर्षों से यह समस्या है. इसके निदान के लिए नगर निगम में कई बार गुहार लगा चुके हैं. वार्ड सात के पार्षद नेजाहत अंसारी ने बताया कि गढ़कछारी में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहे, तो वार्ड आठ के पार्षद प्रतिनिधि मो इबरार अंसारी ने कहा कि सलाटर क्षेत्र में वर्षों से बरसात में जलजमाव की समस्या है. शनिवार को भी बारिश के बाद पानी भर गया.
जलजमाव से मुख्य बाजार की कई दुकानों में घुसा पानी
लोहापट्टी, हड़ियापट्टी, सूतापट्टी, लोहिया पुल के नीचे, पांचू जर्राह लेन, पीपरपांती, गढ़ कछारी, हुसैनाबाद कटघर, महेशपुर आदि क्षेत्रों में जलजमाव
आकाशवाणी के पास सड़क नहीं दिखती, विवि मार्ग बना नाला
चार माह पहले बनी पीसीसी सड़क बालू व कीचड़ से ढंक गयी. इससे फिर पुरानी स्थिति दिखने लगी. यही स्थिति रेडक्रॉस रोड व सीसी मुखर्जी लेन में हो गयी थी. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. कंपनी बाग में नाला भरने से विश्वविद्यालय मार्ग पर घंटों नाला बहता रहा.
मुख्य बाजार में दुकानों में घुसा पानी
मुख्य बाजार के सूजागंज, लोहापट्टी, सूतापट्टी, खरमनचक आदि में दुकान में पानी घुस गया. इससे सामान को हटाने में दिक्कत हुई. खरमनचक के प्लाइवुड दुकानदार सुमित सलारपुरिया ने बताया कि खरमनचक में बारिश के बाद सड़क पर इतना पानी बहा कि ओवरफ्लो होकर अंडरग्राउंड स्थित दुकान में पानी घुस गया और कई सामान खराब हो गया. कई दुकानदारों ने मोटर लगाकर दुकान से पानी निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement