जेएलएनएमसीएच इएनटी विभाग में लाइव सर्जरी व वर्कशॉप
Advertisement
सीखी आधुनिक तकनीक
जेएलएनएमसीएच इएनटी विभाग में लाइव सर्जरी व वर्कशॉप जयपुर के प्रसिद्ध इएनटी चिकित्सक डाॅ सतीश जैन ने छह मरीजों की सर्जरी, दी नयी जानकारी भागलपुर : एआइओ की ओर से चौथी बार जेएलएनएमसीएच, मायागंज अस्पताल के इएनटी विभाग में शनिवार को इएनटी अंतर्गत मरीजों की लाइव सर्जरी व सर्जिकल वर्कशॉप हुआ. इसमें देश के विभिन्न […]
जयपुर के प्रसिद्ध इएनटी चिकित्सक डाॅ सतीश जैन ने छह मरीजों की सर्जरी, दी नयी जानकारी
भागलपुर : एआइओ की ओर से चौथी बार जेएलएनएमसीएच, मायागंज अस्पताल के इएनटी विभाग में शनिवार को इएनटी अंतर्गत मरीजों की लाइव सर्जरी व सर्जिकल वर्कशॉप हुआ. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के चिकित्सकों को बिना चीरफाड़ के इएनटी सर्जरी के गुर सीखने का मौका मिला. जयपुर के जैन इएनटी हॉस्पिटल के निदेशक सतीश जैन छह विभिन्न मरीजों की सफल सर्जरी की. अतिथियों का स्वागत इएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वरुण कुमार ठाकुर ने किया. सुबह नौ बजे शुरू हुई लाइव सर्जरी शाम सात बजे तक चली. इसमें खगड़िया के 22 वर्षीय कन्हैया कुमार व 12 वर्षीय शाहनाज खातून की पॉली-पी की सर्जरी हुई.
13 वर्षीय दीपक कुमार के नाक के मांस की सर्जरी हुई. 30 वर्षीय इंदू देवी एवं 27 वर्षीय अंजू देवी का थायराइड-घेघा की सर्जरी हुई. प्रीति कुमारी का डीसीआर, किरण देवी की सर्जरी की गयी. इस कार्यशाला में थाइराइड-घेघा की सर्जरी, पेरोटिट-गलफुली की सर्जरी, सब मेंडगुलर ग्लेंड-आंसू की थैली, नाक में मांस बढ़ने, कान की हड्डी सड़ने के बाद की सर्जरी की गयी. अन्य छह मरीजों की सर्जरी रविवार को की जायेगी.
प्राेजेक्टर पर देखा सर्जरी की लाइव : प्रोजेक्टर पर देश भर के इएनटी से जुड़े 70 चिकित्सक प्रतिनिधि ने इस लाइव सर्जिकल वर्कशॉप में हिस्सा लिया. इसमें अधिकतर दरभंगा, पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गया आदि के मेडिकल कॉलेज के पीजी स्टूडेंट थे. इएनटी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसपी सिंह ने कहा कि डॉ सतीश जैन अच्छे सर्जन हैं. भागलपुर में चौथी बार जूनियर डॉक्टरों ने उनके अनुभव का लाभ लिया. कार्यशाला में डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ प्रखर उपाध्याय, दरभंगा के डाॅ बीके राय, डॉ आशुतोष, पीएमसीएच के डॉ सलीम शर्मा, डॉ बीडी वाजपेयी, डॉ सीपी सिन्हा, डॉ त्रिभुवन, नालंदा के डॉ वीरेंद्र, पूर्णिया के डॉ बीके सिंह आदि ने हिस्सा लिया.
परिचय समारोह में अवगत हुए चिकित्सक
दूसरे सत्र में कला केंद्र में इएनटी विभाग की ओर से समारोह आयोजित किया गया. इसमें एक-दूसरे चिकित्सकों का परिचय कराया गया. उनके कार्यों को समझने का मौका मिला. इस दौरान एएनटी के फाइनल ईयर छात्र डॉ अंकित को बेहतर परिणाम लाने के लिए डॉ एसपी सिंह एआइओ इएनटी गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement