मिर्जापुर के ग्रामीण लड़की को उसके माता-पिता को सौंपने की बात कर रहे थे. मधुसुधनपुर थाना पुलिस लड़की को ग्रामीणों के पास से थाने लेकर आई. ग्रामीणों के प्रेमी युगल के परिजनों को सूचना देने के बाद प्रेमी युगल के परिजन थाने पहुंचे. मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल को उसके परिजन के पास सौंप दिया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को प्रेमी युगल टेंपो रिजर्व कर नाथनगर ब्लॉक चौक आये थे. ब्लॉक चौक के आगे रेफरल अस्पताल जाने वाले रास्ते में दोनों प्रेमी युगल और टेंपो ड्राइवर के साथ बहस हो रही थी. बहस होते देख जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पता चला कि टेंपो ड्राइवर को देने के लिए प्रेमी युगल के पास पैसे नहीं थे. लड़की टेंपो ड्राइवर को पैसे के बदले अपना चांदी का पायल दे रही थी. लेकिन टेंपो ड्राइवर पायल लेने से इनकार कर रहा था. प्रेमी युगल संग्रामपुर गोड्डा के रहने वाले हैं. लड़का रामविलास पासवान ने बताया कि तीन साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध है. वह अभी परशुराम पॉलिटेक्निक कॉलेज हरियाणा में पढ़ता है. कुछ दिन पहले उसे लड़की ने फोन कर बुलाया था और शादी करने के लिए बोल रही थी. इसलिए वे गुरुवार को टेंपो रिजर्व कर अपने घर से शादी की नीयत से फरार हो गये थे.