Advertisement
चार माह बाद नाला निर्माण का शुरू हो जायेगा काम, ड्रेनेज सिस्टम के लिए शहर को मिले 32.65 करोड़
भागलपुर : ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से हर बारिश में पूरा शहर जल-जमाव से परेशान हो जाता था. हर साल लाखों रुपये नाला की उड़ाही मेें खर्च होने के बाद भी बारिश से नाला का कचरा सड़कों पर आ जाता है. अब शहर में मूसलधार बारिश होने के बाद भी शहर की सड़कों पर जन-जमाव […]
भागलपुर : ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से हर बारिश में पूरा शहर जल-जमाव से परेशान हो जाता था. हर साल लाखों रुपये नाला की उड़ाही मेें खर्च होने के बाद भी बारिश से नाला का कचरा सड़कों पर आ जाता है. अब शहर में मूसलधार बारिश होने के बाद भी शहर की सड़कों पर जन-जमाव नहीं होगा, न ही नाला का पानी और कूड़ा सड़कों पर बहेगा.
नगर विकास विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने भागलपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 32 करोड़, 65 लाख 95 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. केंद्र प्रायाेजित अटल नवीकरण व शहरी परिवर्तन मिशन योजना के अंतर्गत भागलपुर को यह राशि मिली है. इस योजना के तहत पूर्णिया में भी इस योजना के लिए 1 अरब, 10 करोड़, 48 लाख, 83 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है. इसके तहत पेयजलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. अमृत योजना के कार्यान्वयन के लिए योजना की प्राक्कलित राशि का पचास प्रतिशत केंद्र, तीस प्रतिशत राज्य सरकार और बीस प्रतिशत निकाय की ओर से दिया जायेगा. राशि निगम को मिलते ही इस पर जल्द काम शुरू हो जायेगा.
शहर में बनेंगे 30 बड़े नाले :इस योजना के तहत शहरी जल-जमाव से छुटकारा दिलाने को लेकर शहर में 30 बड़े नाला का निर्माण कार्य होगा. इसमें बारिश के पानी को ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से शहर के बाहर प्रवाहित करने का प्रावधान किया गया है. ड्रेनेज सिस्टम में शहर के जो भी बड़े नाले हैं, उसे भी दुरुस्त किया जायेगा.
पांच वार्ड में शुरू होगी योजना :ड्रेनेज सिस्टम की योजना में शुरू में पांच वार्ड को ही शामिल किया गया है. इन वार्ड में पहले नया ड्रेनेज सिस्टम को बनाया जायेगा. जिन वार्ड में सबसे पहले इस सिस्टम को लागू किया जायेगा, उसमें वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22, 23 हैं. वहीं 48 किलो मीटर पुराने नालों को तोड़ कर नये नालों को निर्माण किया जायेगा. वहीं सात किलोमीटर सड़क को काट कर नाला बनाया जायेगा, जबकि चार किलोमीटर में ह्यूम पाइप लगाया जायेगा.
भोलानाथ पुल, लोहापट्टी में जल-जमाव से मिलेगा छुटकारा :
ड्रेनेज सिस्टम से शहर के लोगों को भोलानाथ पुल और लोहा पट्टी में जल-जमाव से छुटकारा मिलेगा. ड्रेनेज सिस्टम योजना को लेकर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह कई दिनों से लगे हुए थे.
ड्रेनेज सिस्टम में शहर में 30 बड़े नालों का निर्माण कार्य होगा. इस योजना से शहर में जल-जमाव की स्थिति नहीं रहेगी. इस योजना पर काम शुरू होने में चाह माह का समय लगेगा. पुराने नालों को भी दुरुस्त किया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement