कहलगांव : कहलगांव का रेलवे उलटा पुल (आरओबी नंबर 127) तोड़ने और नवनिर्माण की प्रक्रिया में पिछले दो साल से अड़ंगा लगा हुआ है. पिछले 30 माह से रेलवे का एनओसी आवेदन जिला मुख्यालय में अटका हुआ है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की राय जानने और वैकल्पिक व्यवस्था के बाद जिला प्रशासन रेलवे […]
कहलगांव : कहलगांव का रेलवे उलटा पुल (आरओबी नंबर 127) तोड़ने और नवनिर्माण की प्रक्रिया में पिछले दो साल से अड़ंगा लगा हुआ है. पिछले 30 माह से रेलवे का एनओसी आवेदन जिला मुख्यालय में अटका हुआ है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की राय जानने और वैकल्पिक व्यवस्था के बाद जिला प्रशासन रेलवे को एनओसी देना चाहता है.
दूसरी ओर रेल प्रशासन की योजना जुलाई में पुल को तोड़ने की है.
बता दें कि पीरपैंती से कहलगांव रेलवे स्टेशन बीच छह पुराने रेलवे ओवरब्रिज में से अबतक तीन को तोड़ा जा चुका है. शेष बचे पुलों में से पीरपैंती स्थित पुल नंबर 91 को तोडे जाने की बात पर ग्रामीण पहले डायवर्सन निर्माण की मांग कर रहे हैं. रमजानीपुर पंचायत के पास आरओबी नंबर 113 को 25 जून को तोड़ा जायेगा.