भागलपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टीएनबीयू के एनएसएस की ओर से बुधवार को सीनेट हॉल में योग अभ्यास कार्यक्रम हुआ. कुलपति प्रो नलिनी कांत झा ने कहा कि योग तनाव से मुक्त कराता है. योग करनेवाले व्यक्ति शांत स्वभाव के होते है. योग से बीमारी का भी इलाज संभव है. प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने भी योग के महत्व पर विस्तार से चर्चा की.
मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, सीसीडीसी प्रो सुरेंद्र सिंह, अकादमिक सलाहकार प्रो ज्योतिंद्र चौधरी, वित्तीय सलाहकार डॉ एनुल हक, सुरेश मुनि आदि उपस्थित थे. इस दौरान योग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को कुलपति ने पुरस्कार से नवाजा. ज्ञान प्रकाश सिन्हा ने छात्रों को योग का गुर सिखाया. अतिथियों का स्वागत एनएसएस समन्वयक डॉ दीपो महतो ने किया. मंच संचालन डॉ अनिरूद्ध कुमार व डॉ बलबीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
योग दिवस पर टीएनबी लॉ कॉलेज में शिक्षकों व कर्मचारियों ने योग अभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर प्राचार्य प्रो मधुसूदन सिंह ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं ओर योग दिवस पर मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस के स्वयं सेवक व सेविकाओं ने योग अभ्यास में भाग लिया. छात्रा पल्लवी कुमारी व मुकेश कुमार ने छात्रों को योग के गुर बताया. मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दीपो महतो आदि उपस्थित थे.