21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढूंढ़ने पर भी नहीं मिल रहा पैसेवाला एटीएम

गिरा रहा शटर. रुपये की निकासी के लिए इधर-उधर भटकते रहे लोग भागलपुर : कैश की कमी के कारण शहर में एटीएम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. एक तो लोगों को जरूरत के हिसाब से रुपये नहीं मिल पा रहे हैं तो वहीं 90 फीसदी एटीएम ड्राइ है. किसी पर नो […]

गिरा रहा शटर. रुपये की निकासी के लिए इधर-उधर भटकते रहे लोग

भागलपुर : कैश की कमी के कारण शहर में एटीएम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. एक तो लोगों को जरूरत के हिसाब से रुपये नहीं मिल पा रहे हैं तो वहीं 90 फीसदी एटीएम ड्राइ है. किसी पर नो कैश का बोर्ड लटक रहा है तो किसी का शटर डाउन है. स्थिति यह है कि ढूंढ़ने पर भी लोगों को कोई ऐसा एटीएम नहीं मिल रहा है, जिसमें कैश हो. जहां एटीएम चल रहे हैं वहां लोगों को लाइन लगना पड़ रहा है. लोगों के खातों में पर्याप्त रुपये होने के बावजूद वे बेबस हैं. इधर, बड़ी खरीद तो स्वाइप मशीनों के जरिये हो रही है. लेकिन आम जरूरत की चीजों के लिए कैश की किल्लत दूर नहीं हो पा रही है.
एटीएम की लाइव रिपोर्ट: शहर में लगे 100 से ज्यादा एटीएम में आधे से अधिक बंद पड़े हैं. इक्का-दुक्का एटीएम खुले थे. मगर, वहां लोगों की लंबी लाइन थी. प्रधान डाकघर के सामने केनरा और सेंट्रल बैंक के एटीएम कैश की कमी के कारण बंद था. तिलकामांझी में आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम खुला नहीं था. कचहरी चौक पर एक्सिस बैंक का एटीएम खुला था मगर, कैश नहीं था. दोपहर दो बजे भोलानाथ पुल के नजदीक पेट्रोल पंप परिसर में स्थित एक एटीएम चालू था, तो दूसरा बंद. इशाकचक में एसबीआइ बैंक की एटीएम भी कैश की किल्लत से आधा शटर गिरा हुआ मिला. आदमपुर चौक पर एक्सिस बैंक का एटीएम खुला मिला. लेकिन वहां भी कैश नहीं था. राधा रानी सिन्हा रोड में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम खुले थे मगर, उसमें कैश नहीं था. भीखनपुर में एसबीआइ के एटीएम का आधा शटर गिरा था. स्टेशन परिसर में एसबीआइ का एटीएम खुला था मगर, उसमें ग्राहकों की लंबी कतारें लगी थी. भीखनपुर गुमटी नंबर-3 के नजदीक बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में नो कैश का बोर्ड लटक रहा था.
शहर में 90 फीसदी एटीएम पड़े हैं खाली
यहां मिल रहे थे नोट : खंजरपुर रोड में एसबीआइ के इ-लॉबी के एटीएम में नोट था मगर, यहां पैसा निकालने वालों की लंबी लाइन लगी थी. कचहरी चौक पर एचडीएफसी एटीएम में 500 व 2000 के नोट थे. मिरजानहाट रोड में कलबगंज नाम के एटीएम में 2000 के नोट थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें