35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल राशि के लिए छात्रों ने किया रोड जाम

सन्हौला : पोशाक, छात्रवृत्ति और साइकिल राशि नहीं मिलने से आक्रोशित ताड़र हाइस्कूल के छात्रों ने ताड़र गांव के पास सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने पास स्थित यूको बैंक में भी काम बाधित करने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर सन्हौला थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के […]

सन्हौला : पोशाक, छात्रवृत्ति और साइकिल राशि नहीं मिलने से आक्रोशित ताड़र हाइस्कूल के छात्रों ने ताड़र गांव के पास सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने पास स्थित यूको बैंक में भी काम बाधित करने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर सन्हौला थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और छात्रों को समझा कर शांत किया. दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. छात्रों का कहना था कि साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि महीनों बाद भी नहीं मिली. बैंक की मनमानी के कारण राशि हमारे खाते में नही गयी. बैंक में बिचौलिये के माध्यम से काम होता है.

खाता खोलने के लिए अतिरिक्त सौ रुपये वसूले जाते हैं. कोई भी काम बिना पैसे दिये नहीं होता. वहीं स्कूल में भी अव्यवस्था व्याप्त है. कंप्यूटर रखे हैं, लेकिन पढ़ाई नहीं होती है. छात्रावास बदहाल है. स्कूल के प्रधानाध्यपक नृपेंद्र कुमार सिंह यूको बैंक पहुंचे. उन्होंने कहा कि स्कूल से विद्यार्थियों की सूची आरटीजीएस के लिए मार्च में ही भेज दी गयी है, लेकिन बैंक की लापरवाही के कारण छात्रों के खाते में राशि नही गयी है.

कहते हैं यूको बैंक के शाखा प्रबंधक : यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अमर कुमार ने कहा कि बैंक में स्टाफ की कमी है. अभी आधार कार्ड को खाता से जोड़ने का काम चल रहा है. दूसरी ओर स्कूल से जो आरटीजीएस के लिए छात्रों की सूची सौंपी गयी है, उसमें काफी त्रुटि है. इस कारण छात्रों के खाते में राशि नहीं भेजी जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें