35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग का गला रेता

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के लहेरी टोला में छेड़खानी का विरोध करने पर सनकी लड़के ने लड़की का गला रेत डाला. लहेरी टोला में महालक्ष्मी प्लेस गली में रहनेवाली लड़की सोनी कुमारी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मायागंज स्थित अस्पताल में भरती कराया गया है. काफी दिनों से सोनी का पीछा कर […]

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के लहेरी टोला में छेड़खानी का विरोध करने पर सनकी लड़के ने लड़की का गला रेत डाला. लहेरी टोला में महालक्ष्मी प्लेस गली में रहनेवाली लड़की सोनी कुमारी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मायागंज स्थित अस्पताल में भरती कराया गया है. काफी दिनों से सोनी का पीछा कर रहे लहेरी टोला में रहनेवाले दिलीप नाम के युवक ने घटना को तब अंजाम दिया जब सोनी पास में ही रहनेवाली अपनी भाभी से मिलने जा रही थी. घटना बुधवार सुबह लगभग नौ बजे की है. पुलिस सनकी लड़के की तलाश कर

रही है.
छेड़खानी का विरोध…
आरोपित दिलीप के नाना का घर लहेरी टोला में है. लेकिन नाना-नानी की मौत के बाद दिलीप पास में ही एक महिला के घर रहने लगा था. महिला ने भी उसे किसी कारण से घर से निकाल दिया था. उसके बाद से वह इधर-उधर रहने लगा था.
मुंह पर हाथ रख जबरदस्ती ले गया और आरी पत्ती से गला रेत दिया
मायागंज में इलाज करा रही सोनी कुमारी ने बताया कि बुधवार दोपहर वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर रहनेवाली एक भाभी के घर जा रही थी. वह रास्ते में थी तभी दिलीप उर्फ रवि अपने दोस्त सागर के साथ वहां आ गया और उसका रास्ता छेक लिया. कुछ देर तक सोनी की दिलीप से बहस होती रही. जब सोनी ने दिलीप की बात मानने से इनकार कर दिया, तो दिलीप ने अपने दोस्त के साथ मिल कर उसके मुंह को हाथ से बंद कर स्टेट बैंक की तरफ निकलनेवाली गली में सुनसान जगह पर ले गया.
वहां उसने बांस काटने वाली बड़ी आरी से उसका गला रेत दिया. उसके बाद उस सनकी ने लड़की के हाथ पर भी आरी पत्ती चला दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग निकले. खून से लथपथ भागते हुए सोनी अपने घर पहुंची. वहां से उसने मोबाइल से अपने पिता को घटना की जानकारी दी. पड़ोसियों ने तातारपुर पुलिस को जानकारी दी. वहां पुलिस पहुंची और उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर गयी.
छह महीने से वह पीछा कर रहा था, फोन पर पुलिस को सूचना भी दी थी
सोनी का कहना है कि पिछले छह महीने से दिलीप उर्फ रवि उसे परेशान कर रहा था. वह अक्सर उसका रास्ता रोक कर उसका मोबाइल नंबर मांगता था. लड़की का कहना है कि इसकी सूचना उसने पुलिस को फोन पर भी दी थी. सोनी के पिता त्रिभुवन झा ने बताया कि वह बाटा गली में एक दुकान में काम करता है. उसकी पत्नी का निधन पूर्व में ही हो चुका है. उनकी दो बेटियां हैं जो घर में ही रहती हैं. एक साल पहले ही उन्होंने पांचवीं कक्षा में पढ़ रही सोनी का स्कूल जाना बंद करवा कर घर पर ट्यूशन पढ़वाना शुरू कर दिया था. त्रिभुवन का कहना है कि घर में अकेली बेटी को देख कर कई बार दिलीप उसके घर में घुस कर बेटी के साथ छेड़खानी कर चुका है.
लहेरी टोला की रहनेवाली लड़की सोनी कुमारी का आरी पत्ती से गला रेत दिया
लड़की अपनी भाभी के घर जा रही थी तभी आरोपित दिलीप ने घटना को दिया अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें