35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड का खुलासा, छह गिरफ्तार

लूटे गये सामान बरामद, एक अपराधी अब भी फरार, एक अपराधी गौराचक्की पंचायत के पूर्व मुखिया का पति भागलपुर : शाहकुंड के बनामापुल के पास 12 जून की रात्रि 10 बजे मुंगेर जिला के बभनचक्का से बस से आ रही 25 बरात पार्टी को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी. इस कांड […]

लूटे गये सामान बरामद, एक अपराधी अब भी फरार, एक अपराधी गौराचक्की पंचायत के पूर्व मुखिया का पति

भागलपुर : शाहकुंड के बनामापुल के पास 12 जून की रात्रि 10 बजे मुंगेर जिला के बभनचक्का से बस से आ रही 25 बरात पार्टी को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी. इस कांड का 24 घंटे के अंदर एसएसपी मनोज कुमार द्वारा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स के जांबाजों ने छह अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और लूटे सामान को बरामद कर लिया. बुधवार इस इस कांड के खुलासे की एसएसपी मनोज कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस लूटकांड का खुलासा टास्क फोर्स की टीम की कड़ी मेहनत से 24 घंटे के अंदर हो गया है.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार छह अपराधी में से कजरैली थाना के बेलसिरा गांव का अशोक दास उर्फ अभय दास की पत्नी गौराचकी पंचायत की पूर्व मुखिया है. जिस जगह यह लूटकांड हुआ था, वहां गाय का गोहाल है. हो हल्ला होने पर आसपास के लोग इकट्ठा होकर इन लोगों काे खदेड़ने लगे, इसमें से अशोक दास पकड़ा गया, उसकी पिटाई भी हुई. सुबह पूरे मामले की जानकारी हुई. पूछताछ में सारे अपराधी के नाम और लूटे समान के बारे में जानकारी दी गयी. लूटकांड में प्रयुक्त ऑटो अशोक दास की ही है, और जहां का वह रहने वाला है उसी के बगल से बरात आ रही थी. वह वहीं से रेकी कर रहा था. इस कांड के एक और फरार अपराधी के जल्द गिरफ्तारी की बात एसएसपी ने की. पकड़े गये अपराधियों में बेलसिरा गांव का धीरज कुमार दास, तारापुर का कारू सिंह, तारापुर का राहुल सिंह, चमकलाल सिंह और संग्रामपुर का रामजी यादव मुख्य है. बरामद समान में एक सोने की अंगूठी, पांच मोबाइल और 32 सौ रुपया है
टीम में यह थे : पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, सुल्तानगंज अंचल के पुलिस निरीक्षक ललन शर्मा, शाहकुंड के थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन, बाथ थाना के थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, शाहकुंड थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दयानंद सिंह, मनोज कुमार चौधरी, मणि पासवान सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें