दूसरी ओर सुलतानगंज नगर परिषद और कहलगांव व नवगछिया नगर पंचायत में भी मुख्य व उप मुख्य पार्षदों का चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव बाद उन्हें प्रमाणपत्र सौंप दिया गया. पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. चुनाव के बाद जीत की घोषणा होते ही चुनाव स्थल के बाहर अबीर और गुलाल उड़ने लगे. शहर में विजय जुलूस निकाला गया. नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर ने बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में जाकर मत्था टेका. दोनों ने शहरवासियों के प्रति आभार प्रकट किया.
Advertisement
भागलपुर, सुलतानगंज, कहलगांव व नवगछिया में बनी नगर सरकार, एकतरफा मुकाबले में सीमा मेयर, राजेश बने उप महापौर
नगरपालिका चुनाव को लेकर भागलपुर के चारों नगर निकायों के मुख्य व उप मुख्य पार्षदों का शुक्रवार को चुनाव हो गया. वोटिंग के जरिये हुए चुनाव की घोषणा के साथ विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिया गया. इसके साथ-साथ सभी पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. भागलपुर: भागलपुर नगर निगम […]
नगरपालिका चुनाव को लेकर भागलपुर के चारों नगर निकायों के मुख्य व उप मुख्य पार्षदों का शुक्रवार को चुनाव हो गया. वोटिंग के जरिये हुए चुनाव की घोषणा के साथ विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिया गया. इसके साथ-साथ सभी पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.
भागलपुर: भागलपुर नगर निगम से वार्ड संख्या 50 की पार्षद सीमा साहा 42 वोट प्राप्त कर मेयर पद का चुनाव जीत गयीं. श्रीमती साहा के पति अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह भागलपुर जिला परिषद के अध्यक्ष हैं. डिप्टी मेयर पद पर वार्ड संख्या 38 के पार्षद राजेश वर्मा ने 44 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. नगर निगम के मेयर चुनाव से पहले सीमा साहा के प्रत्याशी बनने का पार्षद डॉ प्रीति शेखर ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष विरोध दर्ज कराया. मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए एक-एक वोट गलत पड़ने के कारण निरस्त कर दिये गये.
धनबल का किया विरोध
नगर निगम का चुनाव स्थल डीआरडीए सभागार में प्रवेश करने के दौरान कुछ पार्षद हाथ में पोस्टर लेकर खड़े हो गये. पार्षद डॉ प्रीति शेखर, बबीता देवी, गोविंद बनर्जी, विधुबाला सिंह, नासरीन बेगम व सुनीता देवी एक कतार बना कर खड़ी हो गयीं. पूंजीपति होश में आओ, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो, बेटी का सौदा करना बंद करो जैसे नारे लिखेपोस्टर से विरोध व्यक्त किया. इसके बाद ही चुनाव में सम्मिलित हुए.
मेयर पद से हारीं बबीता व डिप्टी मेयर पद से प्रीति
मेयर पद पर चुनाव लड़ीं वार्ड संख्या 37 की पार्षद बबीता देवी को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें महज आठ वोट प्राप्त हो सके. इसी तरह डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव में उतरीं डॉ प्रीति शेखर पराजित हो गयीं. डॉ शेखर को सिर्फ छह मत मिले.
दयावती दोबारा बनीं सभापति
सुलतानगंज नगर परिषद के सभापति पद पर दयावती देवी दोबारा निर्वाचित हुईं. उन्हें 14 मत प्राप्त हुए हैं.
टाइमलाइन
दोपहर 12 बजे: पार्षदों की उपस्थिति के बीच डीएम आदेश तितरमारे का आगमन.
दोपहर 12.15 बजे: डीएम ने दिलायी पार्षदों को पद की शपथ.
दोपहर 12.30 बजे: मेयर प्रत्याशी के तौर पर सीमा साहा व बबीता देवी पर वोटिंग शुरू
दोपहर 2 बजे: मेयर प्रत्याशी की वोट की गिनती व सीमा साह को विजेता होने की घोषणा.
दोपहर 2.10 बजे: उप मेयर प्रत्याशी के तौर पर राजेश वर्मा व प्रीति शेखर पर वोटिंग शुरू.
दोपहर 3.15 बजे: उप मेयर के वोट की गिनती और राजेश वर्मा को विजेता होने की घोषणा.
दोपहर 3.30 बजे: मेयर सीमा साहा व उप मेयर राजेश वर्मा को दिलायी पद व गोपनीयता की शपथ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement