35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर सरकार: जीत के साथ उड़ने लगे अबीर-गुलाल

भागलपुर: शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से ही समाहरणालय गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. गेट के बाहर मेयर-डिप्टी मेयर के दावेदारों के समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई थी. सभी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का परिणाम जानने की उत्सुकता में थे. तीन बजे खबर आयी कि सीमा साहा जीत गयी […]

भागलपुर: शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से ही समाहरणालय गेट के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. गेट के बाहर मेयर-डिप्टी मेयर के दावेदारों के समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई थी. सभी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का परिणाम जानने की उत्सुकता में थे.
तीन बजे खबर आयी कि सीमा साहा जीत गयी हैं. इसके साथ ही सड़क किनारे समर्थकों की ओर से जिंदाबाद के नारे लगने लगे और अबीर-गुलाल उड़ने लगे. इस भीड़ में खुद सीमा साहा के पति टुनटुन साह, पूर्व विधायक अमन पासवान, जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, मोंटी जोशी आदि नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. पूरा माहौल भाजपामय हो गया था. कारण था कि 15 साल बाद भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने मेयर पद पर जीत हासिल की थी. साढ़े तीन बजे शाम को राजेश वर्मा की जीत की खबर आयी, तो पूरी भीड़ पुलिस बल को हटाते हुए गेट के अंदर आ गयी और राजेश वर्मा को उठा लिया और सीमा साहा और राजेश वर्मा जिंदाबाद के नारे लगे. गुलाब की पंखुड़ियां उड़ायी गयीं.
बड़ों के छुए पांव, भाइयों से मिले गले : जीतने के बाद डिप्टी मेयर बनेे राजेश वर्मा का घर पर उनके परिजनों ने स्वागत किया. इसी घर में राजेश का बचपन बीता और बड़े हुए. अब यही राजेश आज अपने घर शहर का डिप्टी मेयर बन कर पहुंचे. उनके माता-पिता, चाचा-चाची और भाइयों ने स्वागत किया.
खुली ऑडी कार से मेयर व डिप्टी मेयर घूमे, निकला भव्य जुलूस : जीत के बाद भाजपा नेता बंटी यादव की ऊपर से खुली लग्जरी ऑडी कार से मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को शहर के मुख्य मार्ग में घुमाया गया. आॅडी के पीछे खुली थार जीप थी, जिसमें पूर्व पार्षद गुड्डू दुबे, मो अबरार हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे. सौ से अधिक मोटरसाइकिल और 50 से अधिक कार भी जुलूस में शामिल थीं. सीमा साहा और राजेश वर्मा हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन कर रहे थे.
सुबह ही समर्थक पार्षद राजेश वर्मा के घर पहुंचने लगे थे : सुबह छह बजे सीमा साहा और राजेश वर्मा को समर्थन करने वाले पार्षद कटिहार से सीधे भागलपुर के खरमनचक स्थित राजेश वर्मा के आवास पर पहुंचे. वहां पहले से खाने का इंतजाम किया गया था. चर्चा थी कि करीब 42 पार्षद वहां थे, जिसमें सत्यता थी. दोनों को मिलने वाले वोट 44 पार्षदों का था. 42 सीमा और 44 वोट राजेश को मिले. दस बजे सभी पार्षदों को राजेश वर्मा की मां ने चुनरी पहनाकर रवाना किया. सबके माथे पर तिलक लगा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें