Advertisement
15 साल बाद मेयर सीट पर भाजपा का कब्जा
भागलपुर: 15 साल बाद नगर निगम के मेयर सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया. 2002 से ही यह पद महागंठबंधन के समर्थकों के कब्जे में था. वहीं डिप्टी मेयर सीट पर भी भाजपा नेताओं से संबंध रखनेवाले राजेश वर्मा ने जीत हासिल की. सीमा साहा ने बबीता देवी को और राजेश वर्मा ने भाजपा की […]
भागलपुर: 15 साल बाद नगर निगम के मेयर सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया. 2002 से ही यह पद महागंठबंधन के समर्थकों के कब्जे में था. वहीं डिप्टी मेयर सीट पर भी भाजपा नेताओं से संबंध रखनेवाले राजेश वर्मा ने जीत हासिल की. सीमा साहा ने बबीता देवी को और राजेश वर्मा ने भाजपा की डॉ प्रीति शेखर को हराया.
जीत की मिली खबर, लगे मोदी जिंदाबाद के नारे : 2002 से 2017 जून तक मेयर का पद महागंठबंधन के पास रहा. अब इस सीट पर भाजपा का कब्जा हो गया. समाहरणालय गेट के बाहर पूर्व विधायक अमन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे सहित जिप सदस्य और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाये. इस जीत के साथ यह चर्चा सत्य हो गयी कि मेयर और डिप्टी मेयर सीट पर जीत में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, सांसद के छोटे भाई संतोष दुबे का प्रयास रंग लाया. जीत की रणनीति में भाजपा के युवा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव की अहम भूमिका रही. चर्चा यह भी है कि इस जीत के बाद राजेश वर्मा भाजपा का दामन थाम सकते हैं. महागंठबंधन की जीत को लेकर विधायक अजीत शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी और पूर्व मेयर दीपक भुवानियां की रणनीति काम नहीं आयी. इस जीत में 36 महिला पार्षदों की अहम भूमिका रही.
इस तरह रहा 15 साल तक महागंठबंधन का कब्जा : भागलपुर नगर निगम में 2002 में कहकशां परवीन मेयर बनी थी. अभी वे जदयू की राज्यसभा सांसद हैं. कहकशां परवीन 2002 से 2007 तक मेयर रही. डिप्टी मेयर राजद से जुड़े प्रदीप लाल यादव निराला बने थे.
डॉ वीणा यादव 2007 में बनीं थी मेयर : 2007 के चुनाव में वार्ड 25 से चुनाव जीत कर आयी डॉ वीणा यादव मेयर बनी. 2007 से 2012 तक वे मेयर बनी रही. उस समय उस समय डिप्टी मेयर राजद से जुड़े बाबुल खां थे.
2012 में दीपक भुवानियां बने थे मेयर : 2012 मेें निगम चुनाव में वार्ड 19 से चुनाव जीत कर आये दीपक भुवानियां मेयर बने. दीपक भुवानियां का संबंध जदयू से है. 2012 से 2017 तक येे मेयर बने रहे. डिप्टी मेयर भाजपा से जुड़ीं डॉ प्रीति शेखर थीं.
रच डाला इतिहास
सीमा साहा के भागलपुर नगर निगम में मेयर बनने के साथ एक नया इतिहास बन गया. इनसे उनके पति टुनटुन साह जिला परिषद अध्यक्ष के चुने गये थे. इस तरह एक ही शहर में पति जिप अध्यक्ष और पत्नी मेयर बनीं. शहर के बहुत से लाेगों ने इंटरनेट पर सर्च किया. लेकिन इस तरह का उदाहरण कहीं और जानकारी में नहीं आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement