भागलपुर : इस साल मौसम भागलपुर पर मेहरबान रहा. दो दिन गरमी पड़ने के बाद बारिश से मौसम कूल होता रहा. मंगलवार को उमस भरी गरमी झेलने के बाद बुधवार को एक बार फिर माैसम ने करवट ली. दिन भर छाये बदली के बीच चली ठंडी हवाओं ने भागलपुर के फिजा से गरमी को गायब कर दिया. आलम यह हुआ कि बुधवार का दिन सुहाना बना रहा.
मंगलवार की तुलना में बुधवार के दिन के पारे में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी. मौसम विभाग के अनुसार 12 जून तक कभी धूप तो कभी बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस की तुलना में बुधवार काे अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 31.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस चढ़ कर बुधवार को 26.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.