हरनाटांड़. बगहा -2 प्रखंड के अन्तर्गत राजकियकृत राज सम्पोषित उच्च 2 विद्यालय हरनाटांड़ में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 साइंस में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर( बिहार टॉप) बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार ने प्रिया जयसवाल को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य का शुभकामनाएं दी.प्रिया जायसवाल उनके पिता संतोष जायसवाल उनके माता रीमा देवी को जिला शिक्षा अधिकारी ने शुभकामनाएं व्यक्त की. साथी बताया कि हर गार्जियन को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए. उपस्थित रहे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बगहा-2 फुदन राम, अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय यादव ने प्रिया जायसवाल को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी. विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रकाशनाराण, वरिय शिक्षक संतोष सर ,वरिय शिक्षक जाहिद सर ने संयुक्त रुप से बताया कि प्रिया जायसवाल पढ़ने में बहुत ही अच्छी थी. उनका व्यवहार भी और उनका आचरण बहुत ही अच्छा था. हर शिक्षक को सम्मान देना और आदर करना बहुत अच्छा था. इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 साइंस में बिहार टॉपर लाई है स्कूल का थरूहट क्षेत्र का नाम रोशन की. प्रिया जायसवाल उनके माता-पिता को स्कूल सभी शिक्षक हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की है. विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे अखिलेश सर, मनोज सर, धनंजय सर, टुनटुन सर, मनीष सर, मुकुंद सर, राकेश सर, शिमोनी कुमारी, आदित्य सर, अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है