33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए बने सुव्यवस्थित सिस्टम

बेगूसराय : लॉकडाउन में जनता को राहत देने के लिए बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में व जिले में तथा संपूर्ण बिहार में कुछ इस तरह से सुव्यवस्थित व जिम्मेदार सिस्टम तैयार करने की जरूरत है. उक्त बातें गढ़़पुरा नमक सत्याग्रह गौरवयात्रा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कही. श्री कुमार ने जिलाधिकारी, नगर निगम के […]

बेगूसराय : लॉकडाउन में जनता को राहत देने के लिए बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में व जिले में तथा संपूर्ण बिहार में कुछ इस तरह से सुव्यवस्थित व जिम्मेदार सिस्टम तैयार करने की जरूरत है. उक्त बातें गढ़़पुरा नमक सत्याग्रह गौरवयात्रा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने कही. श्री कुमार ने जिलाधिकारी, नगर निगम के महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त, एसडीएम, बीडीओ व अन्य सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्षों तथा सभी ग्राम पंचायत मुखिया व सभी वार्ड सदस्यों से अनुरोध किया कि जनहित में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति (सप्लाई) सुनिश्चित करने के लिए, अविलंब इस तरह की या और सभी प्रकार का आवश्यक कदम उठाये जाये.

इस प्रकार की ठोस पहल व अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी तय करने के लिए ठोस, कारगर व दूरदर्शितापूर्ण प्रक्रिया अपनाये जाने से जमाखोरी व कालाबाजारी पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का नियंत्रण सुनिश्चित होगा तथा सरकार और सिस्टम समाज को बेहतर सेवा देने में सक्षम हो सकेगा.जिला प्रशासन व संबंधित विभागों को समाचार पत्रों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से पर्याप्त सूचना देने की जरूरत है. जिससे आमलोग अफवाहों से बच सकें और नियत समय पर,निर्धारित मूल्य पर सूचित दुकानों से जरूरी सामान, दवाईयां इत्यादि खरीद सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें