24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंकड़े बेहतर नहीं रहे

छौड़ाही : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट के सभी संकायों का परिणाम घोषित होने के बाद प्रखंड क्षेत्र के सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही में प्रसन्नता का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों में सफल हुए छात्र-छात्राओं के आंकड़ों को देखा जाय, तो परिणाम बेहतर नहीं […]

छौड़ाही : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटरमीडिएट के सभी संकायों का परिणाम घोषित होने के बाद प्रखंड क्षेत्र के सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही में प्रसन्नता का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों में सफल हुए छात्र-छात्राओं के आंकड़ों को देखा जाय, तो परिणाम बेहतर नहीं हो सका है.
लेकिन इतना संतोष भर जरूर हुआ है कि महाविद्यालय के छात्र ने राज्य में विज्ञान संकाय में दूसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय सहित क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन किया है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष2017 में विज्ञान एवं कला संकाय में 1008 छात्र-छात्राओं ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. लेकिन दोनों संकायों को मिलाकर 375 छात्र-छात्रा सफलता का स्वाद चख सके हैं. वहीं 623 छात्र-छात्रा असफल हुए. सफल छात्र- छात्राओं में खुशी का आलम है. वहीं बड़े पैमाने पर असफल छात्र व छात्राओं में मायूसी का भी आलम देखा गया. उनके अभिभावक भी खासे मायूस दिखें.
परीक्षा परिणाम के संदर्भ में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधान लिपिक सहदेव राय ने बताया कि इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 196 छात्र-छात्राओं में 32 छात्र- छात्रा प्रथम,158 छात्र- छात्रा द्वितीय एवं 6 छात्र छात्राओं ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वहीं कला संकाय में 179 सफल छात्र-छात्राओं में 44 छात्र-छात्राओं ने प्रथम,133 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय तथा दो छात्र- छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें