बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत स्थित डोभिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में कराया जा रहा है. घायल रानी-दो पंचायत के डोभिया निवासी गौतम कुमार ने बछवाड़ा थाने को दिये गये अपने फर्द बयान में […]
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत स्थित डोभिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में कराया जा रहा है.
घायल रानी-दो पंचायत के डोभिया निवासी गौतम कुमार ने बछवाड़ा थाने को दिये गये अपने फर्द बयान में अपने ही गांव के उदित यादव व अविनाश यादव समेत सात लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ रानी-दो पंचायत के डोभिया निवासी सुनील यादव ने अपने ही गांव के गौतम यादव, ऋषि यादव समेत कुल छह लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया.
बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि गौतम कुमार के फर्द बयान पर एवं सुनील यादव के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं कांड संख्या 72/17 के आरोपित सुनील यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया.