बछवाड़ा : सोमवार की रात रानी-गोधना झरिया चौक के समीप एनएच 28 पर बस की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान रानी-तीन पंचायत के चामुवन निवासी छप्पन वर्षीय कृष्ण मेहता के रूप में की गयी. परिजनों के अनुसार कृष्ण मेहता सोमवार की रात करीब आठ बजे गाड़ी के चालक खोजने के लिए गोधना गये थे
वहीं से वापस आने के क्रम में झरिया चौक के समीप बेगूसराय से दलसिंहसराय की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद स्थानीय लोग एवं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 सड़क जाम कर दिया.