बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है.जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गया था.जबकि उसकी पुत्री अपनी दादी के साथ रहती है.19 मई की शाम उसकी लड़की की दादी ने उसे अपने किराये के मकान पर बुलाया. उसी मकान में किराये पर रह रहे तीन युवकों ने उसे अपने रूम में खींच लिया.
तीनों युवकों ने नाबालिग लड़की से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़ित लड़की ने अपनी पूरी कहानी मां को सुनायी. अपनी बेटी की व्यथा सुनने के बाद लड़की की मां ट्रेन पकड़ कर बेगूसराय पहुंच गयी. जिसके बाद लड़की के बयान पर मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया. जिसमेें चंद्रकांत पाठक,पंकज कुमार एवं नीतीश कुमार को नामजद किया गया है.पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीन विवाद में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके लिए सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है.जांच के बाद पूरी सच्चाई का पता चल सकेगा.