बेगूसराय (नगर). भूमि विवाद में बुधवार को मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह एवं कांग्रेस यादव के बीच मामला बिगड़ने के बाद कांग्रेस यादव की तरफ से आक्रोशित लोगों ने सिंघौल ओपी पर भी हमला बोल दिया. बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार वरदी पहन कर घटनास्थल के लिए जा ही रहे थे कि आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें दो पुलिस के जवान भी घायल हो गये. बाद में बेगूसराय की ओर से पुलिस का काफिला पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों को वहां से हटाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि थाने पर पथराव करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सिंघौल थाने पर हमला बोलने को लेकर अफरा-तफरी मची रही. इस घटना के दौरान एनएच 31 से गुजरनेवाले लोगों को भी सिंघौल से अंगरेजी ढाले के बीच भीड़ का शिकार होना पड़ा. कई लोगों को आंशिक रू प से चोटें भी आयी हैं. इस दौरान कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
BREAKING NEWS
सिंघौल थाने पर लोगों ने किया पथराव
बेगूसराय (नगर). भूमि विवाद में बुधवार को मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह एवं कांग्रेस यादव के बीच मामला बिगड़ने के बाद कांग्रेस यादव की तरफ से आक्रोशित लोगों ने सिंघौल ओपी पर भी हमला बोल दिया. बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार वरदी पहन कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement