24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद मेरी राजनीतिक हत्या करने का कर रहे प्रयास: रजनीश

बेगूसराय : बखरी में समीर देव हत्याकांड में नामजद करा कर बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह ने मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया है.बेगूसराय और पूरे बिहार की जनता मेरे चरित्र को अच्छी तरह से समझ रही है. पुलिस प्रशासन के प्रति मेरी आस्था है. इस मामले में पुलिस जांच के बाद सब कुछ […]

बेगूसराय : बखरी में समीर देव हत्याकांड में नामजद करा कर बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह ने मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया है.बेगूसराय और पूरे बिहार की जनता मेरे चरित्र को अच्छी तरह से समझ रही है. पुलिस प्रशासन के प्रति मेरी आस्था है. इस मामले में पुलिस जांच के बाद सब कुछ सामने आ जायेगा और मैं जनता के आशीर्वाद से पूरी तरह से इस मामले में निर्दोष साबित होंगे. उक्त बातें अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं.

श्री कुमार ने कहा कि घटना के एक दिन बाद सांसद अपनी उपस्थिति में मेरा नाम हत्याकांड में दिलवाने का काम किया. विधान पार्षद श्री कुमार ने कहा कि सांसद ने मेरे बारे में बयान दिया है कि मेरी छवि आपराधिक है और मेरे ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं. मैं सांसद से पूछना चाहता हूं कि अगर मेरे ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं तो उन मामलों को सार्वजनिक करें.अन्यथा मैं उन्हें 24 घंटे का समय देता हूं वे सार्वजनिक रूप से अपने इस बयान को वापस लें नहीं तो मैं उन पर मानहानि का बड़ा मुकदमा करूंगा.

विधान पार्षद ने कहा कि पिछले 50 वर्षों की राजनीतिक यात्रा में सांसद एक कार्यकर्ता नहीं बना पाये जो उनकी विरासत को आगे ले जा सके.सांसद जिस-जिस दल में रहे उस दल का हमेशा अहित करते रहे. मेरे एमएलसी के चुनाव में भी विरोधी उम्मीदवारों से पैसे लेकर मुझे हराने का काम किया. विधानसभा चुनाव में भी उनकी भूमिका किसी से छिपी हुई नहीं है. विधान पार्षद ने कहा कि समीर देव हत्याकांड की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और पुलिस प्रशासन से अपील करते हैं कि इसकी जांच करा कर असलियत को सामने लाएं ताकि जनता के सामने सब कुछ उजागर हो सके.

बेगूसराय : समीर देव हत्याकांड में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार के नाम आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह पर हमला बोलने के बाद बेगूसराय सांसद ने भी विधान पार्षद रजनीश कुमार पर पलटवार किया है. सांसद डॉ सिंह ने कहा कि 50 वर्षों की राजनीतिक यात्रा में मैं भीख का कटोरा व दया की याचना लेकर नहीं चला हूं. मैं एक कार्यकर्ता योद्धा के रूप में जिला,
राज्य एवं देश के बड़े-बड़े योद्धाओं से वैचारिक एवं विकास संबंधी लड़ाई लड़ी है. सांसद ने कहा कि अपराधी तीन प्रकार के होते हैं. पहला अपराधी वह है जो हत्यारे को और अपराध को अपने सरंक्षण में रखता है. दूसरा वह अपराध जगजाहिर होता है. तीसरा दौलत व शोहरत के लिए बड़े-बड़े पदों पर रह कर अपराध करता है. विधान पार्षद श्री कुमार इन तीनों अपराधों में जहां अपने को समझे समझ सकते हैं. सांसद ने कहा कि विधान पार्षद श्री कुमार ने बयान देकर कहा है कि वे मेरे खिलाफ संवैधानिक अदालत में जाना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं.सांसद ने अपने बयान को इन पंक्तियों के साथ-विषधारी मत डोल कि आसन बहुत कड़ा है के साथ समाप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें