बेगूसराय(कोर्ट) : अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने दहेज हत्या मामले के आरोपित मुफस्सिल थाने के कमरुद्दीनपुर निवासी पति पंकज यादव सास फुलेना देवी,देवर दीपक यादव को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया.अभियोजन की ओर से एपीपी शंभु रजक ने पांच गवाहों की गवाही करायी जबकि आरोपित की ओर से अधिवक्ता अमित यादव ने बहस की .
आरोपित पर आरोप था कि भागलपुर जिले के खरिक निवासी सूचक शशि यादव की पुत्री पूजा कुमारी द्वारा दहेज में एक लाख रुपया और मोटरसाइकिल दहेज में नहीं लाने के कारण हत्या कर दी .घटना की प्राथमिकी सूचक ने मुफस्सिल थाना कांड संख्या 155 /2015 के तहत दर्ज करायी थी.