डीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
Advertisement
उग्र व्यवसायी थानाध्यक्ष के तबादले की कर रहे थे मांग
डीएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन बखरी : मंगलवार की रात नगर पंचायत के मुख्य बाजार के पुरानी थाना चौक स्थित आधा दर्जन दुकानों में हुई चोरी से आक्रोशित व्यवसायियों ने सभी दुकानों को बंद करा कर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम की. पुरानी थाना चौक स्थित बखरी अनुमंडल मुख्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग […]
बखरी : मंगलवार की रात नगर पंचायत के मुख्य बाजार के पुरानी थाना चौक स्थित आधा दर्जन दुकानों में हुई चोरी से आक्रोशित व्यवसायियों ने सभी दुकानों को बंद करा कर धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम की. पुरानी थाना चौक स्थित बखरी अनुमंडल मुख्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग के जाम रहने से लगभग चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा.आक्रोशित व्यवसायियों ने बताया कि बखरी पुलिस प्रशासन पूरी तरह भ्रष्ट है. बखरी बाजार से थाना स्थानांतरण हो जाने के बाद नगर में लगभग पिछले छह महीने से दो दर्जन से अधिक चोरी, अपहरण, हत्या का प्रयास, लूट सहित अन्य संगीन घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया. लेकिन कुछ मामले को छोड़कर अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं किया जा सका है.
आक्रोशित व्यवसायियों ने कहा कि इस बाबत हम लोगों ने पुलिस महानिदेशक से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर तत्काल थानाध्यक्ष के तबादले की मांग एवं नगर में टीओपी संचालित करने की मांग की. पूर्व में भी तत्कालीन एसपी मनोज कुमार एवं वर्तमान एसपी रंजीत कुमार मिश्र से टीओपी की मांग की थी. लेकिन अाश्वासन के बावजूद अब तक मांगें पूरी नहीं की गयी. जाम कर रहे व्यवसायियों में सिधेश आर्य, संतोष गुड्डू, अंकित सिंह, पंकज साह, बबलू सिंह, नीरज नवीन, अमरनाथ पाठक, मोहित अग्रवाल, ललन देव कुमार, शामिल थे. वहीं बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, डीएसपी सोनू कुमार राय, एसडीओ सुधीर कुमार, बीडीओ राजेश कुमार राजन, गढ़पुरा थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, एएसआइ सुरेश यादव, असदुल इस्लाम, राकेश कुमार गुप्ता आदि ने लोगों को समझा -बुझाकर जाम समाप्त कराया. वहीं डीएसपी ने सभी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की बात कही. मौके पर मौजूद विधायक ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर घटना पर लगाम नहीं लगी तो थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. जिसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement