बखरी : दो बच्चियों की मौत के बाद अकहा गांव निवासी अर्जुन यादव एवं मंटून यादव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. उन दोनों के घर वालों को जब यह मालूम हुआ कि उनकी लड़की छोटी एवं संगम की डूबने से मौत हो गयी तो रोते-रोते उनका बुरा हाल हो गया. बच्चियों के परिजन बार-बार बेहोश होकर गिर जा रहे थे.
घटना की जानकारी होने पर पहुंचे गांव के लोगों ने ढांढ़स बंधाया, लेकिन परिजनों की चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की आखें अपने-आप नम हो जा रही थी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.