घटना . छोटी ऐघु में ट्रक के नीचे खाना बनाने के दौरान हुई घटना
Advertisement
गैस रिसाव से ट्रक में लगी आग
घटना . छोटी ऐघु में ट्रक के नीचे खाना बनाने के दौरान हुई घटना स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी ऐघु में गैस रिसाव के कारण एक ट्रक में आग लग गयी. स्थानीय युवा ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही आग पर काबू पा […]
स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर पाया गया काबू
बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी ऐघु में गैस रिसाव के कारण एक ट्रक में आग लग गयी. स्थानीय युवा ने तत्परता दिखाते हुए जल्द ही आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटी ऐघु के पास एक ट्रक मंगलवार की सुबह पेट्रोल पंप के पास लगाया गया. ट्रक लगाने के बाद उसके चालक एवं उप चालक स्नान करके ट्रक को साफ करने लगे.बाद में उपचालक के द्वारा ट्रक के नीचे ही पांच लीटर गैस सिलेंडर पर अपने लिए खाना बनाया जा रहा था. खाना बनाने वाले गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था.
इसकी जानकारी उपचालक को नहीं हुई. जैसे ही उपचालक ने सलाई से गैस सिलेंडर को जलाना चाहा कि उसी समय आग ट्रक के डीजल टंकी में आग लग गयी. ट्रक के डीजल टंकी में आग लगते ही उपचालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी गयी.तब तक आग और भयावह हो गयी.जिसके स्थानीय लोगों ने अपने पंप सेट को चालू किया और स्थानीय युवाओं ने काफी मशक्कत कर लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया.ट्रक में लगी आग को पूरी तरह बुझ जाने के बाद अग्निशमन दस्ता घटना स्थल पर पहुंची. अग्निशमन दस्ता को आग बुझने के बाद पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहे थे. आग बुझा रहे अनोज कुमार,अंकुश कुमार,मिथिलेश कुमार, अजित कुमार,पवन,रोहित सहित दर्जनों ग्रामीणों ने इसमें सहयोग किया. मालूम हो कि जिस जगह पर ट्रक में आग लगी थी ठीक उसके सामने ही पेट्रोल पंपभी था.कई झोपड़ी के घर सहित सैकड़ों लोग उस जगह पर रहते थे. लेकिन आग पर काबू पाने के बाद एक बड़ी घटना टल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement