24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटक स्थल बनेगा नौलखा मंदिर

पहल . उपेिक्षत पड़ी जमीन पर बनेंगे मैदान, पार्क, पोखर व िववाह भवन नौलखा मंदिर बेगूसराय का गौरव है. इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु प्लानिंग तैयार की जा रही है. इसको लेकर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री से भी बातचीत की गयी है. बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के अंतर्गत आने […]

पहल . उपेिक्षत पड़ी जमीन पर बनेंगे मैदान, पार्क, पोखर व िववाह भवन

नौलखा मंदिर बेगूसराय का गौरव है. इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु प्लानिंग तैयार की जा रही है. इसको लेकर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री से भी बातचीत की गयी है.
बेगूसराय(नगर) : नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कई वार्डों में विकास कार्य के साथ-साथ नौलखा मंदिर की तसवीर जल्द ही बदलने वाली है. उक्त बातें नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले नौलखा मंदिर के निरीक्षण के दौरान कहीं. नगर आयुक्त राजीव कुमार श्रीवास्तव,महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, मंदिर के ट्रस्टी सचिव मीरा सिंह ने नौलखा मंदिर सहित कई वार्डों का स्थल निरीक्षण किया.
महापौर ने कहा कि शहर का नौलखा मंदिर बेगूसराय का गौरव है. इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु प्लानिंग तैयार की जा रही है. इसको लेकर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री से भी बातचीत की गयी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसी भी जमीन हैं, जो उपेक्षित पड़ी हुई है. इनका उपयोग कर नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा खेल मैदान,पार्क,पोखर सहित विवाह भवन का निर्माण किया जायेगा.
वार्ड 45 में जल्द ही पोखर का निर्माण कराया जायेगा : नौलखा मंदिर के निरीक्षण के बाद नगर निगम की पूरी टीम वार्ड 45 में स्थल निरीक्षण करने के लिए गयी. वार्ड 45 में एक भी पोखर की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण बाजितपुर,मनियप्पा सहित उस इलाके के लोगों को छठ पर्व करने के लिए नौलखा मंदिर पोखर आना पड़ता है. महापौर ने वार्ड 45 की पार्षद रीता देवी सहित टीम के साथ पोखर का निर्माण कराने के लिए जमीन का जायजा लिया. जिस पर महापौर ने कहा कि जल्द ही वार्ड 45 में एक सुंदर,सुसज्जित पोखर का निर्माण कराया जायेगा. निरीक्षण के दौरान जेइ रवि कुमार, राजीव कुमार,वार्ड पार्षद पूनम देवी, रीता देवी, हेमंत कुमार,कवि प्रफुल्लचंद्र मिश्र सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.
बेगूसराय का गौरव है नौलखा मंदिर, महापौर के नेतृत्व में टीम ने लिया जायजा
मॉडल के रूप में विकसित होगा नौलखा मंदिर स्थित पोखर
महापौर ने कहा कि नौलखा मंदिर स्थित पोखर का नये सिरे से जीर्णोद्धार किया जायेगा. इस पोखर में क्षेत्र के हजारों लोग छठ पर्व करते हैं, लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि पंचमुखी हनुमान मंदिर के दोनों साइड स्थित पोखर को नये सिरे से तैयार किया जायेगा.
ठाकुरबाड़ी की जमीन पर बनेगा विवाह भवन
वार्ड 45 बड़ी ऐघु में राम-जानकी ठाकुरबाड़ी की जमीन पर एक विवाह भवन बनाया जायेगा. इसके लिए महापौर ने स्थल निरीक्षण करके अधिकारियाें को जरूरी निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि वार्ड 45 के स्थानीय गरीब लोगों को विवाह भवन नहीं रहने के कारण बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां सभी सुविधाओं से लैस विवाह भवन का निर्माण किया जायेगा.
चार एकड़ जमीन में बनेगा पार्क
नौलखा मंदिर के निरीक्षण के दौरान महापौर उपेंद्र सिंह ने कहा कि नौलखा मंदिर के पीछे उपेक्षित चार एकड़ जमीन पर पार्क का निर्माण किया जायेगा. शहर में कहीं भी बच्चों के खेलने के लिए एक भी समुचित व्यवस्था वाला पार्क नहीं है. जिस वजह से स्कूल की छुट्टी के दिनों में बच्चों को जिले से बाहर घूमने के लिए जाना पड़ता है.उन्होंने कहा कि इस पार्क के बन जाने से स्थानीय सह बाहरी लोगों के लिए घूमने का एक अच्छा वातावरण मिल जायेगा. साथ ही एक खेल मैदान का निर्माण कराया जायेगा.इसके लिए जल्द ही जिलाधिकारी से इस बिंदु पर बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें