मांगें पूरी नहीं हुईं तो फिर से करेंगे हड़ताल
बरौनी : उपश्रमायुक्त कार्यालय बेगूसराय में गुरुवार की देर रात तक चली त्रिपक्षीय वार्ता के बाद बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में होनेवाली हड़ताल को वापस ले लिया गया.शुक्र वार की सुबह गेट मीटिंग कर बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के एटक नेता प्रह्लाद सिंह ने मजदूरों को वार्ता की जानकारी देते हुए हड़ताल वापस लेने की घोषणा की.उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए हड़ताल अवधि का भुगतान 31 मार्च के बाद कंपनी द्वारा कर दिया जायेगा.
इसके अलावा अन्य मांगों की पूर्ति की सहमति कंपनियों ने दिया है.जिला श्रम अधीक्षक मनीष कुमार की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान भेल के एचआर जावेद अख्तर,मंटून सिंह,रंजन भट्टाचार्या एवं मजदूर प्रतिनिधि के रूप में आजाद भारती,ललन राय,रामशंकर सिंह,अमित गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे. इस मौके पर कामगारों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर वार्ता के बाद कंपनी के द्वारा मांगों के संबंध में किसी प्रकार की आनाकानी की गयी तो हमलोग एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
ज्ञात हो कि बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्लांट के कामगारों ने शुक्रवार से काम बंद कर हड़ताल पर जाने की पूरी तैयारी कर ली थी.कामगारों के हड़ताल की घोषणा को गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारियों व कंपनी के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद कामगारों की हड़ताल फिलहाल टल गयी.