होली का रंग फीका करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Advertisement
सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का आह्वान
होली का रंग फीका करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय(नगर) : जिले में होली को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का आह्वान किया. जिला पुलिस प्रशासन ने फरमान जारी किया है कि हुड़दंगियों […]
बेगूसराय(नगर) : जिले में होली को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने का आह्वान किया. जिला पुलिस प्रशासन ने फरमान जारी किया है कि हुड़दंगियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. जिलाधिकारी व एसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों से विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रदत्त निर्देशों का अक्षरश: पालन करने को कहा है.
सभी बीडीओ, सभी सीओ एवं थानाध्यक्षों को होली के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. होली के दौरान विधि -व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से कर्त्तव्यों का पूरी मुस्तैदी के साथ पालन करने को कहा है.जिला प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि होली के दौरान शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
होली के रंग में रंगा इलाका :तेघड़ा. पूरा वातावरण होली के रंग मे रंगना शुरू हो गया है. लोगों द्वारा परंपरागत तौर पर होली खेलने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बाजार से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक की दुकानें रंग, गुलाल, पिचकारी से सज गयी है. दुकानों में सूजी, चीनी, घी, रंग, अबीर-गुलाल की बिक्री काफी बढ़ गयी है. बड़े बुजुर्गों को आशा है कि शराबबंदी के बाद पहली होली शांतिपूर्ण माहौल में होगी. वहीं सूत्रों के अनुसार शराब तस्करों भी ज्यादा कमाई करने के लिए सक्रि य है.
भाजपा की जीत पर मना जश्न :तेघड़ा. तीन राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा में भारतीय जनता पार्टी की अप्रत्याशित जीत दर्ज करने पर तेघड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी से झूम उठे. भाजपा महामंत्री राजेश कुमार गुड्डू, नगर अध्यक्ष सरोज राय, विवेक गौतम, शंभु सिंह, कृष्णनंदन सिंह, दीपक राय आदि ने तीन राज्यों मे भाजपा की जीत पर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जमकर जश्न मनाया.
होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक :साहेबपुरकमाल. क्षेत्र में शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजेश कुमार ने की. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने क्षेत्र के लोगों से होली पर्व को तनाव और विवाद रहित मनाने का आह्वान किया. थाना प्रभारी राजेश कुमार और पुलिस इंस्पेक्टर तारणी सिंह ने कहा कि दो दिनों तक ताड़ी की दुकानें बंद रहेंगी. क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज रहेगा. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली मनाने में विशेष पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव,संतोष कुमार,पप्पू कुमार,धर्मेंद्र झा,देवनंदन यादव, किरणदेव पटेल ,मनोज सिंह,दशरथ पासवान आदि उपस्थित थे .
बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement