27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्राधीक्षक व शिक्षकों पर नहीं होगी कार्रवाई

डीएम से िमला प्रतिनििधमंडल बेगूसराय : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी एवं राज्य संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय के नेतृत्व में विशेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा के केंद्राधीक्षक एवं चार अन्य शिक्षकों पर एफआइआर करवाने की अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा के षड्यंत्र की घोर निंदा करते हुए डीएम […]

डीएम से िमला प्रतिनििधमंडल

बेगूसराय : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ बेगूसराय का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी एवं राज्य संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय के नेतृत्व में विशेश्वर राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा के केंद्राधीक्षक एवं चार अन्य शिक्षकों पर एफआइआर करवाने की अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा के षड्यंत्र की घोर निंदा करते हुए डीएम से मिला.
डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि केंद्राधीक्षकों एवं चार अन्य शिक्षकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जायेगी. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद जिलाध्यक्ष , डॉ सुरेश प्रसाद राय, सचिव रंजीत कुमार, सदस्य राज्य कार्यसमिति सुबोध कुमार आदि ने सभी केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों से अपील की है कि पूर्व की तरह परीक्षा का संचालन करते रहेंगे. जिलाधिकारी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामाज्ञा सिंह, सुशील चौधरी, सुदर्शन कुमार, अरविंद कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें