24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से लूटा गया िबस्कुट अब तक बरामद नहीं

आठ फरवरी को हथियार के बल पर लूट लिया था बिस्कुट लदे ट्रक डीएसपी ने कहा, छापेमारी अिभयान जारी, जल्द पकड़ायेंगे अपराधी बरौनी : तेघड़ा पुलिस की लापरवाही के कारण एनएच 28 पर सक्रिय शातिर अपराधी एक ट्रक पारलेजी बिस्कुट डकार गये .घटना के दस दिनों बाद भी पुलिस लूटी गयी बिस्कुट बरामद नहीं हो […]

आठ फरवरी को हथियार के बल पर लूट लिया था बिस्कुट लदे ट्रक

डीएसपी ने कहा, छापेमारी अिभयान जारी, जल्द पकड़ायेंगे अपराधी
बरौनी : तेघड़ा पुलिस की लापरवाही के कारण एनएच 28 पर सक्रिय शातिर अपराधी एक ट्रक पारलेजी बिस्कुट डकार गये .घटना के दस दिनों बाद भी पुलिस लूटी गयी बिस्कुट बरामद नहीं हो सकी है. तेघड़ा पुलिस बिस्कुट लूटकांड की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने में भी विफल रही है. गौरतलब है कि विगत आठ फरवरी को तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मरसैती गांव के निकट बोलेरो पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर चालक को बंधक बनाकर ट्रक सहित लाखो रुपये की पारलेजी बिस्कुट लूट कर फरार हो गये थे.घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में ट्रकचालक फतुहा पटना निवासी
अनुज शर्मा उर्फ अमरेश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के दस घंटे बाद ही समस्तीपुर पुलिस ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से लूटी गयी खाली ट्रक को लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया.खाली ट्रक बरामद और बिस्कुट गायब होने की घटना से तेघड़ा पुलिस की परेशानी और बढ़़ गयी.घटना के दस दिनों बाद भी पुलिस को बिस्कुट लूटकांड मामले में कोई सफलता नहीं मिली है.
डीएसपी बीके सिंह ने बताया कि बिस्कुट लूटकांड की घटना में शामिल अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस मामले में पुलिस सफलता हासिल कर लेगी. डीएसपी ने कहा कि तेघड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें