बेगूसराय : जिले में पंचों-सरपंचों पर आये दिन हमले हो रहे हैं, जो सरकार के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. परंतु अब पंच-सरपंच के सम्मान व स्वाभिमान पर कुठाराघात बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ये बातें बेगूसराय प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष सह हैवतपुर के सरपंच विजय शंकर सिंह ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नावकोठी प्रखंड के समसा पंचायत के सरपंच रामबसंत महतो पर जानलेवा हमला करने वाले को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया,
तो जिला सरपंच चरणबद्ध आंदोलन करेगी. श्री सिंह ने कहा कि पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से सरपंचों की सुरक्षा की अपील की गयी है.