माेटरसाइकिल भी ले भागे लुटेरे, घटना के बाद लोगों में दहशत
Advertisement
पुलिस वरदी पहन कर लुटेरों ने लूटे ढाई लाख रुपये
माेटरसाइकिल भी ले भागे लुटेरे, घटना के बाद लोगों में दहशत लुटेरों ने दी पुलिस प्रशासन को चुनौती बीहट : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस वरदी पहन कर लूट की घटना को अंजाम देकर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगदाहा स्थित हनुमान मंदिर के समीप अवध तिरहुत रोड पर सोमवार देर […]
लुटेरों ने दी पुलिस प्रशासन को चुनौती
बीहट : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस वरदी पहन कर लूट की घटना को अंजाम देकर प्रशासन को खुली चुनौती दी है. बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगदाहा स्थित हनुमान मंदिर के समीप अवध तिरहुत रोड पर सोमवार देर शाम पुलिस की वरदी में बोलेरो सवार चार लुटेरों ने मोटरसाइकिल सवार से दो लाख पचपन हजार रुपये लूट लिये एवं साथ में उसकी मोटरसाइकिल भी ले भागे. बेगूसराय जिले के गांधी नगर गली नंबर दो निवासी अशोक कुमार दास के पुत्र दीपू कुमार ने बरौनी थाना में कांड संख्या 37/17 के तहत अज्ञात चार लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
पुलिस को दिये आवेदन में कहा गया है कि पटना से तगादा करने समस्तीपुर गये थे, जहां से बकाया का दो लाख पचपन हजार रुपये वसूल कर वापस अपने घर बरौनी थाने के अवध तिरहुत सड़क के रास्ते लौट रहे थे. इसी दौरान सिंगदाहा हनुमान मंदिर के समीप सफेद रंग की बोलेरो से ओवरटेक कर हमारी मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या बीआर 33डब्लू 8368 को अपने कब्जे मे लेते हुए कहा कि इस गाड़ी से शराब का व्यापक पैमाने पर गोरखधंधा किया जाता है तथा वरदी का धौंस दिखा कर गाड़ी में बैठा कर थाना चलने को कहा. हरपुर रेलवे गुमटी के समीप गाड़ी में हथियार सटाकर गाड़ी की सीट के नीचे सुला दिया तथा हरहर महादेव चौक रतनपुर के रास्ते सुनसान स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया. इसी दौरान रुपये भरा थैले से दो लाख पचपन हजार रुपया होंडा मोटरसाइकिल एवं मोबाइल का दो सिम लूट लिया. किसी तरह जान बचा कर घटना के बाद बरौनी थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवायी. घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी राजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करते कहा कि पुलिस मामले की हर पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement