24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों में जब्त वाहनों की नीलामी का इंतजार

सभी थानों में पड़ी हैं सैकड़ों गाड़ियां बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : जिले के विभिन्न थानों में लावारिस अवस्था में बरामद व अलग-अलग कांडों में जब्त की गयी सैकड़ों गाड़ियां उचित रखरखाव एवं नीलामी नहीं होने के कारण सड़ गयी है. इन गाड़ियों की कीमत कभी करोड़ों में थी, आज कबाड़ में भी बिकने के लायक नहीं रह […]

सभी थानों में पड़ी हैं सैकड़ों गाड़ियां

बेगूसराय/नीमाचांदपुरा : जिले के विभिन्न थानों में लावारिस अवस्था में बरामद व अलग-अलग कांडों में जब्त की गयी सैकड़ों गाड़ियां उचित रखरखाव एवं नीलामी नहीं होने के कारण सड़ गयी है. इन गाड़ियों की कीमत कभी करोड़ों में थी, आज कबाड़ में भी बिकने के लायक नहीं रह गयी है. जिले भर के थानों में ये जब्त वाहन खुले में पड़े हैं. जो बारिश व धूप में खराब हो रहे हैं. हरेक थाने में 20 से 25 बाइक व चार-पांच चारपहिया व बड़े वाहन सालों से खड़े-खड़े कबाड़ बन चुके हैं. कई बड़े वाहनों के ढांचे भी सड़ कर मिट्टी बन चुके हैं. लोगों ने बताया कि यहां विगत दो दशक से कभी जब्त वाहनों की नीलामी हुई ही नहीं.
इन थानों में विकट स्थिति : ऐसे तो जिले के सभी 43 थाने-ओपी में दर्जनों की संख्या में वाहन जब्त हैं. किंतु खासकर, नगर थाना एवं मुफस्सिल थाने के साथ- साथ सिंघौल, बलिया, तेघड़ा, मंसूरचक, बछवाड़ा, चेरिया, मंझौल ओपी सहित कई थानों में जब्त वाहनों की भरमार है. सबसे विकट स्थिति नगर व मुफस्सिल थानों की है. यहां करीब 200 से अधिक बाइक व कई चार चक्का वाहन व ट्रक वर्षों से पड़ा सड़ रहा है. अब तो जब्त वाहनों को खड़ा करने के लिए भी जगह नहीं बचा है. इसके बावजूद थानाध्यक्ष नीलामी की प्रक्रिया के पचड़े में पड़ना नहीं चाहते हैं.
क्या है नियम : नियमानुसार लावारिस अवस्था में बरामद या जब्त वाहन के छह माह बाद निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की जानी होती है. वाहन बरामद होने पर पुलिस पहले उसे धारा 102 के तहत पुलिस रिकॉर्ड में लेती है. बाद में न्यायालय में इसकी जानकारी दी जाती है. न्यायालय के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर पंपलेट आदि चिपका कर या समाचार पत्रों के माध्यम से उस वाहन से संबंधित जानकारी सार्वजनिक किये जाने का प्रावधान है ताकि वाहन मालिक अपना वाहन वापस ले सके.
जटिल होती है नीलामी प्रक्रिया: लावारिस या किसी मामले में जब्त वाहन के निस्तारण की प्रक्रिया काफी लंबी होती है. पहले तो पुलिस थाना स्तर पर इंतजार करती है कि वाहन मालिक आकर अपना वाहन ले जाये. काफी इंतजार के बाद भी जब मालिक नहीं आता है, तब न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जाती है. इससे काफी समय लगता है.
कांडों में जब्त वाहन की नीलामी में समस्या जानकारों की मानें तो विभिन्न मामलों में अगर वाहन को जब्त किया जाता है, तो उसकी नीलामी सालों तक नहीं हो पाती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विभिन्न मामलों में जब्त वाहन के संबंध में न्यायालय के आदेश पर ही कोई कार्रवाई हो सकती है. न्यायालय में कांड का निष्पादन होने के बाद अगर वाहन का कोई दावेदार नहीं रहता है. तब उसे नीलामी की श्रेणी में रखा जाती. वैसे कुछ थानाध्यक्ष ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया जटिल नहीं है. परंतु अनक्लेमड वाहनों की संख्या बहुत अधिक नहीं रहती है. अधिक वाहन कांडों से संबंधित रहते हैं. इसके अलावा मालखाना का प्रभार लेन-देन में भी समय लगता है, जिससे नीलामी कराने में कठिनाई होती है.
चोरी के वाहनों की अधिक संख्या:
थाना परिसर में रखे हुए वाहनों में अधिकतर वाहन चोरी के हैं. इनकी बरामदगी के बाद इन्हें परिसर में रख दिया जाता है. वाहन चोरी की घटनाओं में कोर्ट से वाहन की सुपुर्दगी नहीं मिलने तक ये बदहाल हालत में थाने में ही पड़े रहते हैं. मंजूरी मिलने के बाद ही संबंधित को वाहन पुलिस सौंपती है. लेकिन यह संबंधित मालिक को कबाड़ की स्थिति में ही मिल पाते हैं. थानों में इस तरह के सैकड़ों वाहन यूं ही पड़े हुए हैं, जिनके मालिक उन्हें अब तक लेने नहीं पहुंचे हैं. हालत यह है, कि ऐसा कोई भी माह शेष नहीं रहता.
पुलिस की लापरवाही
सरकार या पुलिस विभाग को कम से कम थाने में जब्त वाहनों के उचित रखरखाव की जिम्मेवारी को ईमानदारी से निभानी चाहिए. पुलिस की लापरवाही के कारण कई नये वाहन खुले में जंग खा रही है.
वीरेंद्र साहू, अधिवक्ता कोर्ट, बेगूसराय
नीलामी की प्रक्रिया अभी नहीं हो रही
पूरे राज्य भर में कहीं भी थानों में जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया अभी नहीं हो रही है. शुरू होने पर इस जिले में भी होगी.
रंजीत कुमार मिश्रा, एसपी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें