गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा अंतर्गत आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार नगर पर्षद बीहट के वार्ड संख्या नौ सलेमपुर बारो निवासी रामनंदन सिंह के पुत्र सुबोध कुमार और बगल के ही विंदेश्वरी राय के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों गुटों के कई लोग आंशिक रूप से चोटिल हुए. जबकि करीब 55 वर्षीय बिंदेश्वरी राय मारपीट के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थिति बिगड़ते देख पड़ोस के ही कई ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मारपीट को शांत कराया. गंभीर रूप से जख्मी बिंदेश्वरी राय को आनन-
फानन में पुलिस की निगरानी में बरौनी पीएचसी में इलाज कराया गया. जख्मी बिंदेश्वरी राय ने स्वर्गीय रामनंदन सिंह के पुत्र सुबोध कुमार, संजीत कुमार, विनोद कुमार ,प्रमोद कुमार समेत पांच लोगों को गढ़हारा ओपी में नामजद बनाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है .दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि घटना को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है.