21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं व जनप्रतिनिधियों ने निकाली साइकिल जागरूकता रैली

छौड़ाही : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद राज्य सरकार द्वारा नशामुक्त बिहार बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जनवरी को पूर्व घोषित विश्व रिकॉर्ड मानव शृंखला बनाये जाने के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सह राजकीय मध्य विद्यालय, ऐजनी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों विद्यालय के शिक्षकों ने साइकिल […]

छौड़ाही : सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद राज्य सरकार द्वारा नशामुक्त बिहार बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जनवरी को पूर्व घोषित विश्व रिकॉर्ड मानव शृंखला बनाये जाने के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सह राजकीय मध्य विद्यालय, ऐजनी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों विद्यालय के शिक्षकों ने साइकिल जागरूकता रैली निकाली. साइकिल जागरूकता रैली का नेतृत्व मध्य विद्यालय, ऐजनी के मुखिया लक्ष्मी यादव एवं प्रधानाध्यापक मो असलम कर रहे थे.

साइकिल जागरूकता रैली ऐजनी गांव होते हुए डुमरी पश्चिम टोला, हरेरामपुर, राजोपुर, बेंगा के रास्ते दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ में बखड्डा छौड़ाही, बरदाहा, चौफेर, पीरनगर, पतला, शाहपुर होते हुए भोजा गांव तक गयी. बताते चलें कि 21 जनवरी को गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मालीपुर चौक से छौड़ाही मुख्य पथ होते हुए खोदावंदपुर को जोड़नेवाला दौलतपुर पेट्रोल पंप तक 12 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनानी है. जागरूकता रैली में पंचायत लोक शिक्षा समिति की वरीय प्रेरक रिंकी कुमारी,विद्यालय के सहायक शिक्षक मो. रकीब खान,इंद्र नारायण यादव,नौशाद आलम,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोल ऐजनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. हसन तौहिद खान सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता,वार्ड सदस्य,पंच सदस्य आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें