छौड़ाही : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में वरीय उपसमाहर्ता सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक रमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड, अंचल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. श्री सिंह ने 21 जनवरी को नशामुक्ति अभियान को लेकर मानव शृंखला को सभी लोगों के सहयोग से ऐतिहासिक बनाना है.
उन्होंने कहा कि गढ़पुरा-खोदावंदपुर दोनों प्रखंडों को जोड़नेवाला दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में छौड़ाही होते हुए 12 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बननी है. निदेशक ने बताया कि सुबह दस से तीन बजे तक सड़कों पर किसी भी तरह की वाहन नहीं चलेंगे. बैठक में सीओ बीरबल कुमार वरुण, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, बीइओ श्याम किशोर सिंह, बीएओ मकेश्वर पासवान, मनरेगा पीओ अरविंद कुमार, जेइ राजेश कुमार समेत तमाम कर्मचारी मौजूद थे.