बखरी : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुरा चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के समीप बैंक के उपभोक्ताओं ने बखरी- अलोली सड़क सकरपुरा चौक पर जाम कर आवागमन को पूरी तरह बंद कर दिया. जिससे लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. बैंक के उपभोक्ता बुधनी देवी, सुदामा देवी, सुंदरी देवी, मनभोग्या देवी, राजकुमारी देवी, चिंता देवी, अनिता देवी आदि ने सड़क पर सीएसपी कर्मी के खिलाफ हंगामा करते हुए बताया कि यह ब्रांच गत लगभग 15 दिनों से बंद है, हमलोग यहां दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंच कर बगैर पैसा लिये कई दिनों से लगातार लौट रहे हैं. हमें आने जाने में भी अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है
एवं दिन भर ब्रांच का चक्कर लगाकर घर वापस निराश लौटना पड़ता है. लोगों ने बताया कि अभी खेतीबारी का सीजन है. पैसे की जरूरत है लेकिन बैंक कर्मी द्वारा पैसा नहीं दिये जाने से हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. घर में राशन पर पानी की भी दिक्कत है. पैसे के अभाव में रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही है. इस मामले में सीएसपी संचालक मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि बैंक में पैसे का अभाव है, जिसकी वजह से ब्रांच नहीं खोल पाते हैं. काफी मशक्कत के बाद जाम को शाम में हटाया गया. स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो हमलोग आगे भी जोरदार आंदोलन चलायेंगे.