बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय आगमन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की देर शाम कारगिल भवन में प्रशासनिक बैठक के बाद पूर्व विधायक व जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा के सर्वोदयनगर स्थित आवास पर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सीएम ने
पीडि़त परिवार को सांत्वना दिया. सीएम ने कहा कि प्रो शर्मा हमेशा पार्टी एवं जनहित के लिए समर्पित रहे. उनका निधन अपूरणीय क्षति है. ज्ञात हो कि पूर्व विधायक प्रो शर्मा नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे थे. पूर्व में भी बेगूसराय आगमन के दौरान श्री कुमार उनके आवास पर पहुंच कर भोजन किया था. इस मौके पर कई जदयू के वरिष्ठ नेता के साथ-साथ स्व शर्मा की पत्नी,दोनों पुत्र व बहू उपस्थित थीं.