बछवाड़ा : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बछवाड़ा के प्रखंड कार्य समिति की बैठक बुधवार को बीआरसी कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने की. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ बिहार सरकार शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या 1530 में स्पष्ट उल्लेख की है कि राज्यकर्मियों की भांति समय-समय पर सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ नियोजित शिक्षकों को भी मिलेगा.
वहीं दूसरी तरफ वित्त व्यय सचिव एवं वेतन निर्धारण योग के सदस्य सचिव श्री राहुल सिंह का बयान सरकार के वादाखिलाफी को दरसाता है. इस बयान से तमाम नियोजित शिक्षकों में आक्रोश है. उन्होंने राहुल सिंह के द्वारा दी गयी बयान कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा .उसके विरोध में प्रदेश संघ के आह्वान पर तेरह जनवरी 2017 को राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के विरोध में एक दिवसीय आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों को धरना में भारी संख्या में चलने की अपील की.
बैठक को प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार विदुर, प्रखंड कोषाध्यक्ष विजय चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि इक्कीस जनवरी 2017 को होने वाले विशाल मानव शृंखला का नैतिक विरोध करने का फैसला लिया गया है. साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश जिसमें समान काम के लिए समान वेतन की बात कही गयी है लेकिन उसे राज्य सरकार द्वारा धरातल पर लागू नहीं किया जा रहा है. तब तक राज्य संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षक सरकार की दोहरी नीति का विरोध करते रहेंगे. बैठक में अाफताब अंसारी, संयुक्त सचिव हेमंत कुमार दास, संदीप कुमार, देवेंद्र पंडित, चंद्रदेव कुमार सहनी, जिला प्रतिनिधि बलराम प्रसाद सिंह, सौरव कुमार, दिनेश कुमार, अजित कुमार शर्मा, सुनील कुमार, ऋ तुराज प्रसाद, नवीं कुमार, राज्य प्रतिनिधि अम्ब्रेश प्रसाद सिंह, राजेश कुमार, रचित रंजन, मंजूर इलाही, शिव कुमार पासवान, उषा रानी, किरण कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.