अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने 17 जनवरी तक का दिया समय
Advertisement
स्मार पत्र देने जाते संगीत शिक्षक.
अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने 17 जनवरी तक का दिया समय उक्त समय तक मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे जोरदार आंदोलन बेगूसराय(नगर) : एसटीइटी पास प्रशिक्षित संगीत अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में शिक्षकों ने विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा बार-बार शिड्यूल जारी […]
उक्त समय तक मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे जोरदार आंदोलन
बेगूसराय(नगर) : एसटीइटी पास प्रशिक्षित संगीत अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में शिक्षकों ने विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा बार-बार शिड्यूल जारी किया जाता है लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती है.बेगूसराय जिला पर्षद नियोजन इकाई विभाग के आदेश की अवहेलना करती है. शिक्षकों ने आक्रोश पूर्वक कहा कि अगर 17 जनवरी तक हमारी मांगों की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो हमलोग 17 जनवरी के बाद जोरदार आंदोलन करने के लिए विवश होंगे. इस मौके पर राजमणि कुमारी ने बताया कि जिला पर्षद नियोजन इकाई के द्वारा प्रमाणपत्र का सत्यापन नहीं कराया जा रहा है.
लगातार हमलोग कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं. उन्होंने विभाग से इस दिशा में अविलंब पहल करने की मांग की. इस मौके पर रश्मि कुमारी, मीनाक्षी शंकर, अंजिला, परिचेता कुमारी, सूरत कुमार, विरेंद्र कुमार, नीलम कुमारी, आशा कुमारी,सुरेंद्र दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement