पूर्व पीएम के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह का आयोजन
Advertisement
अटल का व्यक्तित्व राष्ट्र व भाजपा के लिए गौरव
पूर्व पीएम के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह का आयोजन बेगूसराय(नगर) : अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व भाजपा के साथ-साथ पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है. ऐसे व्यक्ति से हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उक्त बातें शहर के हर्ष गार्डेन में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद […]
बेगूसराय(नगर) : अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व भाजपा के साथ-साथ पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय है. ऐसे व्यक्ति से हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उक्त बातें शहर के हर्ष गार्डेन में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. इस मौके पर सांसद ने कहा कि पूर्व पीएम अटल जी राजनेता के साथ-साथ एक चर्चित पत्रकार के रूप में भी देश की सेवा की. ऐसे मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान गौरव का विषय है.
उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों की लेखनी की चर्चा करते हुए कहा कि इन लोगों ने अपनी धारदार कलम से समाज को विकसित करने का जो सफल प्रयास किया है. वो मीडिया जगत में आने वाले अगली पीढ़ी के लिए भी अनुकरणीय रहेगा. विधान पार्षद सह इस समारोह के सूत्रधार रजनीश कुमार ने कहा कि अटल जी जैसे व्यक्तित्व के जन्मोत्सव के मौके पर इस तरह का आयोजन मेरे लिए गौरव का विषय है. विधान पार्षद ने अटल जी के जन्मोत्सव के मौके पर शुरू किये गये इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष करने की घोषणा की.
बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व से हम सबों को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. समारोह को पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, सुरेंद्र मेहता, ललन कुंवर,रामानंद राम, अशोक महतो, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामलखन सिंह,जयराम दास,भाजपा नेता सर्वेश कुमार,डॉ सुरेश प्रसाद राय, कृष्ण मोहन पप्पू, आभा कुमारी, उषा रानी, विकास कुमार समेत अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद मिश्र, श्यामाचरण मिश्र, सुरेश चौहान, अग्निशेखर,अशांत भोला ,विनोद कर्ण , महफूज राशीद समेत अन्य पत्रकारों को चादर व बुके से सांसद समेत अन्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. इस समारोह में दो वरिष्ठ पत्रकार स्मृतिशेष राजेंद्र पाठक एवं विपिन कुमार को भी सम्मानित किया गया. यह सम्मान स्मृतिशेष राजेंद्र पाठक के पुत्र कुमार भवेश एवं स्मृतिशेष विपिन कुमार के भाई अरुण कुमार को प्रदान किया गया. समारोह संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement