बेगूसराय : थाना क्षेत्र के जगदर चौक पर छह दिसंबर को हुए दवा व्यवसायी इनोद कुमार महतो की हत्या के बाद परिजनों से मिलने केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री सह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा उनके पैतृक आवास बहरबन्नी गांव पहुंचे. मंत्री के सामने ही सैकड़ों ग्रामीणों ने तेघड़ा थानाध्यक्ष के विरुद्ध शिकायतों की झड़ी लगा दी. ग्रामीणों का आरोप था कि स्व इनोद कुमार की हत्या के बाद अपराधियों द्वारा अरुण महतो पर भी जानलेवा हमला किया गया.
अपराधी क्षेत्र में लगातार दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करते रहते हैं. और तेघड़ा पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहीं आती है. ग्रामीणों की मांग पर दूरभाष पर बात कर नोनपुर सामुदायिक भवन में पुलिस पिकेट खोलने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर तेघड़ा बीडीओ भरत कुमार, सीओ राजीव सिंह, थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान, पिपरा दोदराज के मुखिया रामस्वारथ सहनी, पूर्व मुखिया मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे. श्री कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार भले ही शराबबंदी का अलाप जपती है. लेकिन बिहार में शिक्षा जैसी व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है. इसकी कोई चिंता उन्हें नहीं है. राज्य में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. कार्रवाई के नाम पर सरकार और प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों पर सरकार का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. इस मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष श्यामबिहारी वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उनके साथ थे.