24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में हिंसक झड़प महिला सहित तीन घायल प्राथमिकी दर्ज

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के ऐजनी पंचायत अंतर्गत राजेपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष की एक महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों का इलाज खोदाबंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. घटना के बाद ऐजनी पंचायत की […]

छौड़ाही : ओपी थाना क्षेत्र के ऐजनी पंचायत अंतर्गत राजेपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष की एक महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों का इलाज खोदाबंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. घटना के बाद ऐजनी पंचायत की पूर्व मुखिया सुनीता देवी के देवर पंकज कुमार दास ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा कर 12 लोगों को नामजद बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में पंकज दास ने बताया है कि वर्षों से अपने कब्जे वाली जमीन को जोत आबाद करते आ रहे हैं. जिसे लखन दास के परिजन अपना बता कर बिना कागजात के ही दावा कर रहे हैं.

मंगलवार को जब खेत जोतने गये तो उक्त आरोपित के परिजन लाठी-डंडा ,रॉड ,हसुआ ,खुरपी से लैस होकर धावा बोल दिया. जिसमें हमारी भाभी मुन्नी देवी का सिर फोड़ दिया. जबकि भाई रोहित दास को आरोपितों ने खुरपी से वार कर घायल कर दिया. बचाने के क्रम में आरोपितों ने लाठी डंडे से मेरी भी पिटाई कर दी. पंकज दास द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने लखन दास, रामशोभित दास ,रामरतन दास

अरविंद दास, रामसखी देवी, सुनीता देवी ,अनिता देवी ,संजू देवी, शैल्या देवी ,कौशल्या देवी ,बबीता देवी एवं संजू देवी को नामजद बनाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी लोग दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें