27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार आरोपितों के घर पर चिपकाया इश्तेहार

शनिवार को इश्तेहार चिपकाती पुलिस छौड़ाही : विगत 4 नवंबर को करेंट लगने से सद्दाम की हुई मौत के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही को आक्रोशित भीड़ द्वारा तोड़-फोड़ कर तहस-नहस कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है .बीडीओ फुटेज एवं तसवीरों के आधार पर उपद्रवियों की […]

शनिवार को इश्तेहार चिपकाती पुलिस

छौड़ाही : विगत 4 नवंबर को करेंट लगने से सद्दाम की हुई मौत के बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही को आक्रोशित भीड़ द्वारा तोड़-फोड़ कर तहस-नहस कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है .बीडीओ फुटेज एवं तसवीरों के आधार पर उपद्रवियों की शिनाख्त कर शुक्रवार को छौड़ाही थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में सावंत गांव पहुंच कर एक-एक फरार आरोपितों के घर पर कुर्की का इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सांवत गांव निवासी मो.सद्दाम,मो.इशहाक,मो.नसीबुल एवं मो.सदाब के घर पर न्यायालय के आदेश से इश्तेहार चिपकाया गया है.उन्होंने बताया कि इश्तेहार में दिये गये निर्धारित तिथि तक अगर ये आरोपित
आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो आगे एक सप्ताह के बाद कानूनी तरीके से कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. आरोपितों के घर कुर्की जब्ती के इश्तेहार चिपकाने के दौरान खोदाबंदपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष लाल बाबू मिश्रा, छौड़ाही ओपी के दारोगा नारायण ठाकुर, विजेंद्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक मो जब्बार खान समेत छौड़ाही ,खोदबंदपुर थाने की सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस एवं सैप बल मौजूद थे. ज्ञात हो कि इस घटना को लेकर विभिन्न संगठनों के द्वारा लगातर आंदोलन चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें