विरोध. नोटबंदी को ले सड़क पर उतरे वामदल, िकया प्रदर्शन, मोदी सरकार पर बोला हमला
Advertisement
एनएच 28 व 31 पर आवागमन रहा ठप,परेशानी
विरोध. नोटबंदी को ले सड़क पर उतरे वामदल, िकया प्रदर्शन, मोदी सरकार पर बोला हमला बंद को लेकर प्रदर्शन करते जन अधिकार पार्टी के सदस्य. कांग्रेस, राजद व अन्य पाटियों ने किया अलग-अलग प्रदर्शन बेगूसराय (नगर) : नोटबंदी को लेकर चारों और विपक्षी केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. 28 नवंबर को भारत बंद […]
बंद को लेकर प्रदर्शन करते जन अधिकार पार्टी के सदस्य.
कांग्रेस, राजद व अन्य पाटियों ने किया अलग-अलग प्रदर्शन
बेगूसराय (नगर) : नोटबंदी को लेकर चारों और विपक्षी केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. 28 नवंबर को भारत बंद के लिए जिले की कई पार्टियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बंदी को सफल बनाने के लिए सड़क को जाम रखा. इस जाम के दौरान एनएच 28 व एनएच 31 विशेष रूप से प्रभावित रहा.नतीजा हुआ कि सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. आवागमन करनेवाले लोग हलकान रहे. वाम दलों के साथ-साथ अन्य छोटी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में शहर में प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.
जअपा ने सड़क बंद कर साधा केंद्र सरकार पर निशाना: बंदी को सफल बनाने के लिए जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एनएच 31 को लगभग पांच घंटे तक जाम रखा. जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी के झंडे और बैनर के साथ एनएच 31 स्थित ट्रैफिक चौक के नजदीक बैठ कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि नोट बंदी के कारण देश में व्यापक आर्थिक तंगी आ गयी है. इसके खिलाफ में भारत और बिहार को बंद रखा गया. बंदी में शामिल जनाधिकार पार्टी के अंजय कुमार,बिरजू कुमार,ओमप्रकाश साहू,गौतम रजक संजीत पासवान,रूपेश यादव,कर्मवीर कुमार,विभूति यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
राजद के कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च : भारत बंद को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में शहर में आक्रोश मार्च निकाला. मार्च कैंटीन चौक से प्रारंभ होकर शहर के नगरपालिका चौक,हड़ताली चौक, कचहरी चौक होते हुए वापस कैंटीन चौक पर समाप्त हो गया. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता को भारी परेशानी हो रही है. सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजद नेत्री डॉ उर्मिला ठाकुर ने कहा कि काले धन के नाम पर सरकार गरीबों व आमलोगों को परेशान कर रही है. इसके विरोध में राजद लगतार आंदोलन चला रहा है. मौके पर राजद नेता विजय पासवान,अशोक पासवान,कौशल ठाकुर,मो नौशाद, मुखी भगत, अमित यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने निकाला जनाक्रोश मार्च : नोट बंदी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जनाक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. मार्च कांग्रेस भवन से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए ट्रैफिक चौक,आंबेडकर चौक,कचहरी चौक,कैंटीन चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचा. कार्यकर्ताओ ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा. मार्च में अनुपम कुमार अन्नू, डॉ रजनीश कुमार, अंजनी कुमार, ओमप्रकाश सिंह,अमित यादव,अभय कुमार सिंह,विनोद महतो,जय प्रकाश साह,उषा देवी,अजित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
वामदलों ने एनएच 31 को ठप कर किया प्रदर्शन : नोटबंदी के कारण भारत बंद को सफल बनाने के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने जिले के एनएच 31 को लगभग पांच घंटे तक जाम रखा. कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान बेगूसराय के बस स्टेंड के समीप सड़क पर बैठ कर अपनी आवाज बुलंद की.बंदी को सफल बनाने के लिए बिहार के तमाम वामदल भाकपा,माकपा,भाकपा माले और एसयूसीआइ के कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में आवाज बुलंद की. बंद को सफल बनाने के लिए जिला सचिव दिवाकर कुमार, माकपा के अनिल कुमार अंजान, राजेंद्र चौधरी,सत्यदेव सिंह,विशुनदेव सिंह,रवींद्र सिंह,अंजनी सिंह,बैजू सिंह,डॉ यू चंद्रा, रामपुकार विद्यार्थी सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपनी महती भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement