ट्रेन हादसा. घटना को लेकर बरौनी जंकशन पर परिचालन पर कोई असर नहीं
Advertisement
बरौनी जंकशन पर अलर्ट रहे अधिकारी
ट्रेन हादसा. घटना को लेकर बरौनी जंकशन पर परिचालन पर कोई असर नहीं स्थानीय रेल अधिकारी यूपी में ट्रेन हादसे की पल-पल की लेते रहे खबर बरौनी : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिला के पुखराया रेलवे स्टेशन के निकट हुई भीषण ट्रेन हादसे का बरौनी में ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं दिखा. […]
स्थानीय रेल अधिकारी यूपी में ट्रेन हादसे की पल-पल की लेते रहे खबर
बरौनी : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिला के पुखराया रेलवे स्टेशन के निकट हुई भीषण ट्रेन हादसे का बरौनी में ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं दिखा. बरौनी जंकशन पर स्थानीय रेल अधिकारी यूपी में ट्रेन हादसे की पल-पल जानकारी लेते रहे.भीषण ट्रेन दुर्घटना को लेकर यूपी में बरौनी जंकशन से गुजरने वाली 11123/11124 ग्वालियर मेल और 12522 डाउन एर्नाकुलम-बरौनी राफ्तीसागर एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है.बरौनी जंकशन के स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा ने बताया कि यूपी में कानपुर के निकट इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बरौनी जंकशन से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.
ट्रेन दुर्घटना में बेगूसराय जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लोग अपनों की खोज के लिए बेचैन रहे. वहीं रेलयात्रियों की सुविधा के लिए बिहार में पटना जंकशन,राजेंद्रनगर टर्मिनल तथा हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. रेल डीएसपी ने बताया कि ट्रेन हादसे में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के एस-2 में सफर कर रहे भागलपुर जिला निवासी सेवानिवृत्त आर्मी जवान एसपी सिंह और उसकी पत्नी माला देवी, बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हो गयी.मृतक के परिजनों ने घटना की पुष्टि की है.ट्रेन दुर्घटना में बिहार के पटना जिला निवासी नवीन कुमार तिवारी,प्रकाश कुमार,रेखा देवी,परशुराम,मुकेश कुमार,मदन कुमार,प्रमोद कुमार,सुनील कुमार,रामू,रवींद्र पंडित,प्रीति सिंह,अशोक कुमार,संजीत कुमार,अभय श्रीवास्तव,मालती शर्मा,उत्तम कुमार,मासूम बालिका आशि सहित बीस से अधिक लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है.पटना,बरौनी रेल पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस से घटना के संबंध में लगातार संपर्क बनाये हुए है.गौरतलब है कि 20 नवंबर को अहले सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिला के पुखरायां रेलवे स्टेशन के निकट 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस की कुल चौदह बोगियां बेपटरी हो जाने से ट्रेन में सफर कर रहे एक सौ से अधिक लोगों की मौत हो गयी तथा सैकड़ों रेलयात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जैसे ही यह खबर लोगों को मिली कि विभिन्न जगहों पर यात्रा कर रहे यात्रियों एवं उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. अपनों की तलाश में लोग एक-दूसरे से संपर्क साधने लगे.
ट्रेन हादसे पर कई लोगों ने की संवेदना व्यक्त:बलिया. शनिवार की रात पटना-इंदौर एक्सप्रेस के कानपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बलिया के कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के आश्रितों को 10 लाख तथा सरकारी नौकरी एवं घायलों को पांच लाख रुपये देने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए रेलमंत्री को जिम्मेवार माना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement