गढ़हारा : बैंकों में पांच सौ और एक हजार का नोट बदलने व पुराने नोट जमा करने को लेकर गुरुवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. यूको बैंक बारो में अनियंत्रित भीड़ को काबू करने में बैंककर्मी परेशान दिखे. अलग काउंटर खोलने की मांग को लेकर कई बार ग्राहकों ने हंगामा किया.भीड़ ने कैश काउंटर का जाली भी तोड़ दिया.बैंक के नीचे बाजार का रास्ता संकीर्ण होने के कारण घंटों जाम लगा रहा.
बिहार ग्रामीण बैंक गढ़हारा में बैंक खुलने के पूर्व ही ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही. भीड़ की स्थिति देख शाखा प्रबंंधक सुब्रतो रावत ,सहायक रश्मि कुमारी,संजीव कुमार,अशोक कुमार झा ने वरिष्ठ नागरिक, महिला व पुरुष के लिए विशेष काउंटर खुलवाये .एसबीआइ बरौनी ,पंजाब नेशनल बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,यूबीआइ बरौनी में भी काफी भीड़ देखी गयी.