साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के परोड़ा चंडिका स्थान के समीप बुधवार की शाम पानी भरे गड्ढे में ट्रैक्टर पलट जाने के कारण उस पर सवार दो भाइयों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों भाई के शव को पानी से बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया.
बताया जाता है कि सनहा परोड़ा निवासी 50 वर्षीय देवेंद्र सिंह और 43 वर्षीय विनय सिंह उर्फ मकरू सिंह अपने घर से ट्रैक्टर से खेत में बुआई कराने गये थे. बुआई के बाद उसी ट्रैक्टर पर सवार होकर परोड़ा बहियार से परोड़ा गांव आ रहे थे. इसी बीच रास्ते में चंडिका स्थान के सामने पुल के पार चालक ने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया. इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित